फैशन के गलियारों में स्टाइल बदलते रहते हैं और हर गुजरते साल के साथ हम अपना वार्डरोब अपडेट करती हैं। लेकिन कुछ स्टाइल व फैशन ऐसे होते हैं, जो कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होते और ऐसा ही एक स्टाइल है पोल्का डॉट स्टाइल। यह एक ऐसा पैटर्न है, जिसे लड़कियां अक्सर अपने लुक्स का हिस्सा बनाती हैं।
वैसे सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी पोल्का डॉट स्टाइल को कैरी करना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप सिर्फ एक ही तरह से पोल्का डॉट पहनकर बोर हो गई हैं या फिर पोल्का डॉट स्टाइल की मदद से अपने लुक में कुछ चेंज करना चाहती हैं तो ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस के वार्डरोब से आईडिया लिया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कुछ पोल्का डॉट स्टाइल के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें देखकर आप भी अपना स्टाइल व वार्डरोब अपडेट कर सकती हैं-
अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने जब अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को दुनिया के साथ शेयर किया था, तब उन्होंने पोल्का डॉट आउटफिट को ही कैरी किया था। अनुष्का ने ब्लैक कलर का लाइटवेट आउटफिट पहना था, जिस पर व्हाइट पोल्का डॉट डिजाइन बना था। इन पोल्का डॉट व्हाइट एंड ब्लैक आउटफिट के साथ अनुष्का ने नो मेकअप और ओपन हेयर लुक कैरी किया था। उनके चेहरे की स्माइल उनके लुक को बेहद खूबसूरत बना रही थी।
सोनाक्षी सिन्हा
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पोल्का डॉट स्टाइल को एक नहीं बल्कि कई बार कैरी कर चुकी हैं और हर बार उनका लुक बेहद अलग व खास होता है। इस लुक में भी सोनाक्षी ने रेड कलर का आउटफिट पहना है, जिस पर व्हाइट कलर के बिग पोल्का डॉट डिजाइन है। इस आउटफिट के साथ सोनाक्षी ने मैचिंग बिग फैब्रिक बेल्ट को कैरी किया है। इस आउटफिट का लूज पफ स्लीव्स लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। इस पोल्का डॉट आउटफिट के साथ सोनाक्षी ने फ्लोरल हील्स को स्टाइल किया है। वहीं मेकअप को सोनाक्षी ने बेहद सटल रखा है और हेयर्स को साइड पार्टिंग ओपन लुक्स दिया है।
इसे जरूर पढ़ें: लहंगा तो कभी शार्ट ड्रेस, साल 2020 में ये थे आलिया भट्ट के सबसे स्टाइलिश लुक्स
सोनम कपूर
अगर आप केजुअल्स में पोल्का डॉट स्टाइल को कैरी करना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के इस लुक से आईडिया ले सकती हैं। इस लुक में सोनम ने ब्लैक कलर का जंपसूट पहना है, जिस पर बल्ब स्टाइल गोल्डन पोल्का डॉट लुक को शामिल किया गया है। इस वी नेक जंपसूट के साथ सोनम ने ब्लैक शूज को कैरी किया है। वहीं इसके साथ सोनम से स्टेटमेंट ईयररिंग्स को स्टाइल किया है।
Recommended Video
सारा अली खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने इस लुक में को-आर्ड पोल्का डॉट आउटफिट को कैरी किया है। सारा ने व्हाइट वी शेप जैकेट के साथ शार्ट्स को पहना है। इस जैकेट व शॉर्टस में ब्लैक पोल्का डॉट स्टाइल बेहद ब्यूटीफुल लग रहा है। इस आउटफिट के साथ सारा ने मल्टीकलर बेल्ट को टीमअप किया है। वहीं फुटवियर में सारा ने येलो एंड ब्लैक प्वाइंटेड पम्पस पहने हैं। मेकअप को सारा ने बेहद लाइट रखा है और हेयर्स को मिडिल पार्टिंग ओपन वेव्स लुक दिया है।
इसे जरूर पढ़ें: रफल साड़ी से लेकर बनारसी साड़ी तक सभी लुक्स में गॉर्जियस दिखती हैं शिल्पा शेट्टी
आपको किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का पोल्का डॉट लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।