Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    अनुपमा में रुपाली गांगुली की ये साड़ियां देंगी परफेक्ट बहू वाला लुक, आप भी लें इंस्पिरेशन

    अगर आप साड़ी में एकदम परफेक्ट लुक पाना चाहती हैं, तो यकीनन ये डिजाइन आपको ब्यूटीफुल बना सकते हैं। 
    author-profile
    Updated at - 2022-08-30,15:02 IST
    Next
    Article
    anupama latest saree designs in hindi

    अनुपमा शो के नाम से मशहूर ये सीरियल टेलीविजन की दुनिया में काफी फेमस है। ये सीरियल शुरू से ही लोगों को काफी पसंद आ रहा है और इसकी टीआरपी भी ज्यादा रहती है। इस शो को लेकर फैंस हमेशा से क्रेजी रहते हैं और हर दिन नए एपिसोड का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। 

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Rups (@rupaliganguly)

    लोकप्रिय टीवी सीरियल 'अनुपमा' के सभी किरदार अपनी-अपनी जगह विशेष महत्व रखते हैं, लेकिन सीरियल की फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली महिलाओं या फिर बहु के लिए बहुत प्रेरणादायक किरदार है। इस शो में अनुपमा के किरदार की जितनी तारीफ होती है उतनी ही तारीफ उनके लुक्स की भी होती है।

    जब एक्ट्रेस के लुक्स इतने खास हैं, तो क्यों न उनके साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन ली जाए? इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे साड़ी लुक्स लेकर आए हैं, जो नई दुल्हनों के लिए एकदम परफेक्ट हैं। इन लुक्स को आप किसी भी फेस्टिवल में अपना सकती हैं। 

    परफेक्ट ग्रीन साड़ी लुक

    Anupama Green Saree looks

    रुपाली गांगुली का ये लुक काफी खास है, जिसमें इन्होंने ग्रीन बनारसी साड़ी पहन रखी है। साड़ी के बॉर्डर के साथ मैच करता हुआ ब्लाउज और चोकर स्टाइल पर्ल ज्वेलरी भी काफी अच्छी लग रही है। साथ ही साथ इनका स्टाइलिश हेयरस्टाइल भी इनके लुक में चार-चांद लगा रहा है। 

    इसे ज़रूर पढ़ें- सिंपल सूट पर खूब जचेंगे लटकन के ये डिजाइन

    अगर आप बनारसी साड़ी पहनने की शौकीन हैं, तो आप ग्रीन कलर की साड़ी सेलेक्ट कर सकती हैं। हालांकि, आपको इस तरह के लुक के साथ साड़ी के फैब्रिक पर ध्यान देना होगा कि आप किस मौके के लिए कैसा फैब्रिक चुन रही हैं।

    कॉम्बिनेशन सिंपल साड़ी लुक 

    Golden and black saree looks

    आप सिंपल साड़ी पहनना ज्यादा पसंद करती हैं, तो आप ब्लैक और गोल्डन कलर के कॉम्बिनेशन की सिंपल साड़ी वियर कर सकती हैं। गोल्डन बेस में काले रंग की लाइन इस साड़ी को परफेक्ट पार्टी मोड में ले जा रहा है। 

    ये साड़ी किसी भी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है, जिसे आप डिजाइनर ईयररिंग्स, स्टाइलिश हेयरस्टाइल से ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं। हां, इसके साथ ब्लैक चोकर बहुत अच्छा लगेगा। आप इसके साथ चोकर भी वियर कर सकती हैं।  

    लाल साड़ी फेस्टिव लुक 

    Anupama red saree looks

    अगर आप नई दुल्हन है और अपने लुक को क्लासी बनाना चाहती हैं तो आपके लिए रुपाली का ये लुक परफेक्ट है। लाल रंग की इस साड़ी में बॉर्डर और सिंपल ब्लाउज उनकी सादगी को निखार रहा है। 

    हालांकि, रुपाली ने गजरा हेयरस्टाइल बना रखा है, लेकिन इस लुक के साथ आप ओपन हेयर भी रख सकती हैं। अगर आपको लगता है कि आपके बाल छोटे हैं या फिर आपको कोई हेयर स्टाइल नहीं रखना तो लाइट और ब्रीज़ी लुक भी बेस्ट होगा।  

    Recommended Video

    क्लासिक ग्रीन और ब्लैक साड़ी लुक

    Anupama black saree looks

    रुपाली गांगुली का ये लुक वाकई कुछ अनोखा है। सबसे पहली बात तो उनकी सिंपल साड़ी बहुत अच्छी लग रही है और दूसरी बात आप अपने लुक को लेकर कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स कर सकते हैं। हालांकि, रुपाली ने अपने लुक को लाइट रखा है। 

    इसे ज़रूर पढ़ें- इन हैवी ब्लाउज डिजाइन्स पर टिक जाएंगी सबकी नजरें, देखें तस्वीरें

    अगर आप चाहें तो इस तरह की साड़ी पर हेवी ज्वेलरी, ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी आदि कुछ भी पहन सकती हैं। साथ ही साथ आप बालों को ट्रेंडी लुक से क्लासी बना सकती हैं।  

    हमें उम्मीद है कि आपको रुपाली के ये लुक्स काफी पसंद आए होंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

    Image Credit- (@Instagram) 

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi