आजकल हर बॉलीवुड एक्ट्रेस किसी दूसरी से कम बिल्कुल भी नहीं है और जब बात स्टाइल आइकॉन दिखने की हो तो लगभग सभी एक्ट्रेसेस अपना बेस्ट देने में आगे रहती हैं। वहीं आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे आए दिन अपने ट्रेडिशनल अवतार से सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आ रही है। इनके ये स्टाइलिश लुक्स फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं।
अगर आप भी अनन्या पांडे के इन लुक्स को अपने घर के किसी फंक्शन में रीक्रिएट करने की सोच रही हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं एक्ट्रेस के कुछ बेमिसाल एथनिक लुक्स। साथ ही बताएंगे उन लुक्स से जुड़ी हुई स्टाइलिंग टिप्स ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट।
दिन के फंक्शन के लिए पेस्टल कलर काफी खूबसूरत लुक देने में मदद करता है। यह खूबसूरत साड़ी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। (स्टाइलिश स्लिट-कट आउटफिट के डिजाइन)
HZ Tip : अगर आपके कंधे भारी हैं तो आप ब्लाउज के लिए फुल स्लीव्स बनवा सकती हैं। साथ ही इस तरह की साड़ी के साथ आप अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : इन आउटफिट्स से मिलेगा पुराने ब्लाउज को नया लुक, ऐसे करें स्टाइल
इस तरह का फ्लोरल डिजाइन पैटर्न तो एवरग्रीन रहता है। बता दें कि इस खूबसूरत लहंगे को डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में करीब 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip : इस तरह के आउटफिट के साथ आप बालों के लिए ओपन मेसी लुक वाला हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। साथ ही पर्ल स्टाइल ज्वेलरी के साथ लुक को आकर्षक बना सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें : शनाया कपूर के शिमरी लुक्स आप भी कर सकती हैं अपने बजट में रीक्रिएट
गिर्लिश लुक पाने के लिए इस तरह का ऑफ शोल्डर स्टाइल ब्लाउज और स्कर्ट बेस्ट आप्शन रहेगा। बता दें कि इस खूबसूरत आउटफिट को डिजाइनर अमित अग्रवाल ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती आउटफिट आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। (प्रिंटेड कपड़ों को स्टाइल करने की टिप्स)
HZ Tip : मेहंदी और हल्दी फंक्शन में आप इस तरह की आउटफिट को पहन सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप फ्रंट स्टाइल मेसी ब्रेड बना सकती हैं और बची लेंथ को बीची वेव कर्ल्स करवा सकती हैं।
अगर आपको एक्ट्रेस अनन्या पांडे के स्टाइलिश लुक्स और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।