बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। इंटरनेट पर उनका स्टाइलिश और फैशनेबल लुक अक्सर वायरल रहता हैं। बता दें कि 23 साल की एक्ट्रेस लाखों महिलाओं के लिए फैशन इंस्पिरेशन हैं। खासकर कॉलेज जाने वाली लड़कियां अनन्या के फैशन सेंस को काफी पसंद करती हैं। अनन्या पांडे बी टाउन की उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है जो अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं।
रेड कार्पेट हो या फिर एयरपोर्ट अनन्या पांडे अपने फैशन सेंस से सबको इंप्रेस कर देती हैं। इंडियन ड्रेस हो या फिर वेस्टर्न एक्ट्रेस हर तरह के आउटफिट को बेहद कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं। हाल ही में अनन्या पांडे एथनिक लुक में नजर आईं है। सोशल मीडिया पर उनके इस इंडियन अवतार को काफी पसंद किया जा रहा हैं। किसी खास फंक्शन के लिए आप एक्ट्रेस के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
अनन्या पांडे का फैशन सेंस कमाल का है इस बात में कोई शक नहीं है। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना इंडियन लुक शेयर किया है। फ्लोरल प्रिंट लहंगे में अनन्या पांडे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। व्हाइट लहंगे पर रेड फ्लोरल प्रिंट लहंगा के साथ मैचिंग प्रिंट का दुपट्टा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस लहंगे के साथ एक्ट्रेस स्लीवलेस ब्लाउज पहना हुआ है। अनन्या पांडे का यह लंहगा लुक दोस्त की शादी के लिए एक बेहतर ऑप्शन बन सकता है।
फ्लोरल प्रिंट लहंगा के साथ एक्ट्रेस के मेकअप लुक की बात करें तो उन्होंने चेहरे पर कंसीलर और फाउंडेशन का बेस बनाया हुआ है। उन्होंने कॉपर कलर का आईशैडो लगाने के बाद उन्होंने काजल और मस्कारा लगाकर अपना आई मेकअप लुक कंप्लीट किया है। क्रॉपर कलर का आई मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लग रहा है। लाइट शेड लिपस्टिक और काली बिंदी अनन्या पांडे को बेहद खूबसूरत लुक दे रहा है।
इसे जरूर पढ़ेंःIndian Queen Style: इंडियन प्रिंसेस के इन फैशन टिप्स को फॉलो कर आप लगेंगी रानी जैसी बेइंतहा खूबसूरत
यह विडियो भी देखें
एक्ट्रेस के हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने फ्लोरल प्रिंट लहंगे के साथ वेवी हेयर स्टाइल कैरी किया हुआ है। बता दें कि इन दिनों वेवी हेयर स्टाइल काफी ट्रेंड में है। बालों को सेंटर पार्टीशन कर बालों को हेयर रोलर की मदद से हल्का वेव लुक दिया है। ऑक्सीडाइज ईयररिंग्स पहनकर उन्होंने अपने लुक्स को कंप्लीट किया है।
इसे जरूर पढ़ेंःलाल लहंगे में आप भी लगेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसी, यहां से लें स्टाइलिंग टिप्स
View this post on Instagram
शादी पार्टी में खूबसूरत और स्टाइलिश लुक के लिए आप अनन्या पांडे के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। बता दें कि आपको दिल्ली के चांदनी चौक बाजार में अनन्या पांडे जैसा लहंगा कम कीमत में मिल जाएगा। इस लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना हुआ है लेकिन आप 3 हाफ ब्लाउज पहन सकती हैं। डीप वीक नेक ब्लाउज में आपको स्टनिंग लुक मिलेगा।
अनन्या पांडे का मेकअप लुक एकदम परफेक्ट है लेकिन आप इस लुक के साथ अगर एक्सपेरिमेंट करना चाहती है तो आप लिपस्टिक के शेड को चेंज कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने लाइट ब्राउन कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है वहीं आप अपनी मनपसंद या फिर मॉव पिंक कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं। इससे आपको अनन्या पांडे से भी ज्यादा खूबसूरत लुक मिल सकता है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।