साड़ी कई सारे मौके पर वियर की जा सकती है लेकिन गर्मियों में साड़ी वियर करना एक बड़ा टास्क होता है। गर्मियों में महिलाए ऐसी साड़ी चुनती हैं जिसमें आप कूल रहे लेकिन रॉयल लुक के लिए हैवी साड़ी ही अच्छी लगती हैं। वहीं अगर आप रॉयल और स्टाइलिश लुक के लिए हैवी साडी पहन रही हैं तो इन साड़ीके साथ आप इस तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउजजहां गर्मियों में पहनने के लिए बेस्ट हैं तो वहीं इस के ब्लाउज में आप काफी कूल भी रहेगी।
स्लीवलेस ब्लाउज
रॉयल लुक के लिए अगर इस तरह की साड़ी पहन रही हैं तो आप इस तरह का स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज आज कल काफी ट्रेंड में हैं और इस तरह के ब्लाउज में आप काफी सुन्दर भी नजर आएंगी। यह स्लीवलेस ब्लाउज में जहां आप भीड़ से अलग नजर आएंगी तो वहीं आप स्टाइलिश भी लगेंगी। अगर आप इस तरह का ब्लाउज पहन रही हैं तो इसके साथ में हैवी झुमके पहन सकती हैं।
स्ट्रैप ब्लाउज
अगर आप यूनिक लुक चाहती हैं तो आप अपनी साडी के साथ इस तरह का स्ट्रैप ब्लाउज वियर कर सकती हैं। इस तरह के स्ट्रैप ब्लाउज में जहां आप कंफर्टेबल तो वहीं आपका भीड़ से अलग नजर आएंगी। इस तरह का ब्लाउज आप आने साड़ी के अनुसार, किसी हुनरमंद दर्जी से सिलवा सकती हैं या फिर डिज़ाइनर की मदद से बनवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप ज्वलेरी में आप हाथों में मैचिंग चूड़ी और सिंपल इयरिंगस पहन सकती हैं।
हॉल्टर नेक ब्लाउज
अगर आप किसी पार्टी में शामिल हो रही हैं तो आप इस तरह के हॉल्टर नेक ब्लाउज साड़ी के साथ पहन कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में आप काफी कंफर्टेबल रहेंगी तो साथ स्टाइलिश भी नजर आएंगी। इस तरह एक ब्लाउज फ्लोरल या किसी कॉटन की साड़ी के साथ परफेक्ट रहेंगे। आर सिंपल एक ही कलर चाहिए तो इस तरह के हॉल्टर नेक ब्लाउज मार्केट से खरीद सकती हैं या फिर दर्जी से सिल्वा भी करती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप लॉन्ग और हैवी झुमके वियर कर सकती हैं।
इस भी पढ़ें :आखिर एक्ट्रेसेस बिना ब्रा पहने कैसे पहनती हैं बैकलेस ब्लाउज? जानें इनसे जुड़े फैशन हैक्स
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image credit : Instgram (Taapsee Panu, Tamannaah Bhatia, Hina Khan)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों