एक्ट्रेस शेफाली शाह को लोग उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जानते हैं। पिछले काफी समय से शेफाली शाह हमें कई बेहतरीन फिल्मों और वेबसिरीज में नजर आ चुकी हैं। वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया, जिसके बाद उन्हें कई अवार्ड भी मिल चुके हैं। एक्टिंग के अलावा शेफाली शाह अपने डिफरेंट और स्टाइलिश फैशन के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो शेफाली के इन खूबसूरत साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर खुद को स्टाइल कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं शेफाली शाह के खूबसूरत साड़ी लुक्स के बारे में-
शेफाली की कलरफुल साडी़-
इस लुक में एक्ट्रेस शिफाली ने रॉ मैंगो साड़ी को स्टाइल किया है, जिसे राधिका मेहरा ने स्टाइल किया था। शेफाली की यह खूबसूरत साड़ी चॉकलेट ब्राउन कलर की है, जिसमें ब्राइट पिंक पल्लू और रस्ट बॉर्डर देखने को मिलता है। इस साड़ी की खासियत इसका बोल्ड और ब्राइट कलर कॉम्बिनेशन है, जिसके साथ शेफाली ने सैटन स्लीव्स का ब्लाउज स्टाइल किया है। वहीं साड़ी के साथ शेफाली ने सिलवर नेक पीस, अंगूठी को स्टाइल किया है। स्मोकी आई मेकअप और न्यूड लिपस्टिक टचअप के साथ शेफाली और भी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।
स्टाइलिंग टिप्स -
- आप अगर इस तरह के कलर कॉम्बिनेशन की साड़ी सेलेक्ट करती हैं, तो उनपर गोल्ड ज्वेलरी भी खूबसूरत दिखेंगी।
- बालों को खुले रखने की जगह आप चाहें तो मेसी बन के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
- इस तरह के लुक के साथ आप क्वाटर स्लीव ब्लाउज भी देखने में अच्छे लगेंगे।
सिंपल साड़ी के साथ पाएं क्लासी लुक-
इस खूबसूरत साड़ी लुक में शेफाली ने ग्रे कलर की साड़ी को कैरी किया था। वहीं साडी़ के साथ शेफाली ने सिल्वर कलर की ज्वेलरी को स्टाइल किया है। इस लुक के लिए शेफाली ने लाइट और न्यूड मेकअप को सेलेक्ट किया था। साड़ी के साथ उन्होंने ट्यूब ब्लाउज को स्टाइल किया था, वहीं फ्री पल्लू के साथ साड़ी का लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश नजर आ रहा है। हेयर स्टाइल की बात करें तो इस लुक में शेफाली ने बालों में बन बनाकर गजरे को स्टाइल किया है। आप चाहें तो अपनी किसी भी प्लेन कलर की साड़ी के साथ इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। साड़ी को इस तरह से स्टाइल करने से आपका लुक क्लासी और बोल्ड लगेगा।
स्टाइलिंग टिप्स-
- अगर आप ट्यूब ब्लाउज नहीं स्टाइल करना चाहती हैं , तो उसकी जगह स्ट्राइप ब्लाउज पहनना एक अच्छा ऑप्शन होगा।
- इस तरह के सिंपल लुक और भी ज्यादा स्पाइसी करने के लिए आप मेटल की चूड़ियां भी पहन सकती हैं।
इस तरह से स्टाइल करें स्क्वीन साड़ियां-
स्क्वीन साड़ियां आजकल काफी ट्रेंड में हैं। बॉलीवुड की कई डीवाज को स्क्वीन साड़ी में स्पॉट किया है। एक्ट्रेस शेफाली शाह को भी ऐसे ही एक मौके पर स्क्वीन साड़ी के साथ देखा गया। इससे पहले ज्यादातर कम उम्र की एक्ट्रेस ही इस फैब्रिक का साड़ी में नजर आती थीं, पर शेफाली ने इस सोच को नजरअंदाज करते हुए स्क्रीन साड़ी को स्टाइल किया था। बता दें कि शेफाली ने इस लुक में मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी थी, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का ब्लाउज स्टाइल किया था। लाइट पिंक और ब्लैक का कॉम्बिनेशन काफी स्टाइलिश दिख रहा था, इस लुक के साथ शेफाली ने बेहद लाइट और न्यूड मेकअप किया है। आप चाहें तो इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर खुद को घर में होने वाले फंक्शन पर स्टाइल कर सकती हैं।
Recommended Video
स्टाइलिंग टिप्स-
- आप चाहें तो अपनी स्क्वीन साड़ी के साथ बेल्ट स्टाइल कर सकती हैं।
- सिल्वर और लाइट ज्वेलरी को पहनने से आपका लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश दिखेगा।
तो ये थे शेफाली शाह के कुछ स्टाइलिश साड़ी लुक्स, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image credit- instagram
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।