herzindagi
accessories you can style with silk saree

सिल्क साड़ी के साथ यह एक्सेसरीज लगती हैं बेहद ही खूबसूरत

अगर आप सिल्क साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ इन एक्सेसरीज को स्टाइल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-04-24, 10:25 IST

एथनिक वियर का अपना एक अलग ही चार्म होता है। इसमें भी महिलाएं साड़ी पहनना काफी पसंद है। यह एक वर्सेटाइल आउटफिट है, जिसे कभी भी और कहीं पर भी कैरी किया जा सकता है। आमतौर पर, साड़ी को सलेक्ट करते समय सिर्फ उसका कलर या प्रिंट ही नहीं देखा जाता, बल्कि साड़ी का फैब्रिक भी काफी अहम् होता है। मसलन, अगर आप किसी खास ओकेजन के लिए तैयार हो रही हैं, तो उसके लिए सिल्क साड़ी पहनना यकीनन एक अच्छा विचार है।

सिल्क साड़ी आपको एक बेहद ही ग्रेसफुल लुक देती है। हालांकि, सिल्क साड़ी में अपने लुक को और भी अधिक अट्रैक्टिव बनाने के लिए आपको सही एक्सेसरीज का भी चयन करना चाहिए। ऐसी कई एक्सेसरीज होती हैं, जिन्हें सिल्क साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही एक्सेसरीज आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें सिल्क साड़ी के साथ पहना जा सकता है-

पहनें चोकर

accessories style with silk saree

अगर आप किसी खास फंक्शन में हैवी लुक कैरी करना चाहती हैं, तो ऐसे में चोकर पहनना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। सिल्क साड़ी के साथ चोकर देखने में बेहद ही स्टनिंग लगते हैं। आप चाहें तो अपने लुक को कॉम्पलीमेंट करने के लिए चोकर के साथ मैचिंग इयररिंग्स को भी स्टाइल कर सकती हैं। हालांकि, हैवी ज्वैलरी के साथ मेकअप को थोड़ा सटल ही रखें ताकि आपका लुक बहुत अधिक लाउड ना लगे।

पहनें लॉन्ग टेम्पल नेकपीस

accessories style with silk saree tips

अगर आप सिल्क साड़ी के साथ एक ट्रेंडी लुक कैरी करना चाहती हैं, तो ऐसे में टेम्पल नेकपीस भी पहना जा सकता है। खासतौर से, कांजीवरम सिल्क रेड कलर साड़ी के साथ गोल्ड टेम्पल ज्वैलरी बेहद ही अच्छी लगती है। आप लॉन्ग नेकपीस के साथ झूमके और बैंगल्स पहनकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के ये हैं लेटेस्ट साड़ी लुक्स

पहनें स्टेटमेंट नेकपीस

tips accessories style with silk saree

अगर आप चाहती हैं कि सिल्क साड़ी में आपको एक स्टेटमेंट लुक मिले तो ऐसे में आप एक स्टेटमेंट नेकपीस को स्टाइल कर सकती हैं। आप अपनी साड़ी के कलर को ध्यान में रखते हुए जेमस्टोन्स से लेकर बीड्स तक में नेकपीस को सलेक्ट कर सकती हैं। स्टेटमेंट नेकपीस के साथ आप अन्य ज्वैलरी को स्किप कर सकती हैं या फिर अगर आप इयररिंग्स पहनना चाहती हैं तो नेकपीस की मैचिंग इयररिंग्स को ही स्टाइल करें।

यह विडियो भी देखें

पहनें झूमके

silk saree  with accessories style

अगर आप फैमिली गेट टू गेदर में या फिर किसी लाइट फंक्शन के लिए एक बेहद ही सटल लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में सिल्क साड़ी के साथ झूमकों को भी पहना जा सकता है। यह ऑप्शन उन महिलाओं के लिए काफी अच्छा है, जो एक मिनिमल लुक कैरी करना चाहती हैं और सिल्क साड़ी में अपने स्टाइल को एन्हॉन्स करना चाहती हैं। आप अपनी साड़ी के कलर के अनुसार गोल्डन या सिल्वर झूमकों को पहन सकती हैं। मसलन, अगर आप रेड कलर सिल्क साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ गोल्डन शेड झूमकों को पहना जा सकता है, वहीं लाइट पिंक सिल्क साड़ी के साथ आप सिल्वर झूमकों को कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:कुंदन से बिल्कुल अलग होती है पोल्की ज्वेलरी, जानें इससे जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य

स्टड को करें स्टाइल

silk saree and accessories styling tips

सिल्क साड़ी के साथ अगर मिनिमल लुक कैरी करना हो तो आप स्टड को भी स्टाइल कर सकती हैं। हालांकि, सिल्क साड़ी के साथ स्टड पहनते समय इस बात का ख्याल रखें कि वह साइज से बहुत अधिक छोटे ना हो। आप मीडियम से लेकर ओवरसाइज्ड स्टड को पहन सकती हैं। वहीं, अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप कड़ा भी स्टाइल कर सकती हैं।

तो आप सिल्क साड़ी के साथ किस एक्सेसरीज को कैरी करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।