साड़ी के बाद सलवार सूट हम महिलाओं का दूसरा सबसे प्रिय एथनिक आउटफिट है। इसलिए साड़ी के बाद सबसे ज्यादा ट्रेंड्स के बदलते हुए रंग सलवार सूट में ही देखने को मिलते हैं। सलवार सूट में आजकल बजार नए-नए डिजाइंस और पैटर्नस से पटा पड़ा है, मगर ए-लाइन कुर्ते के साथ पैजामा, पैजामी और शरारा आदि आपको हर जगह देखने को मिलेगा।
ए-लाइन कुर्ते या कुर्ती का फैशन नया नहीं है, मगर इसका क्रेज आज भी हम महिलाओं के अंदर कम नहीं हुआ है। अनारकली कुर्ती, शॉर्ट कुर्ती या फिर फ्रॉक स्टाइल कुर्ती के चलन के बीच में ए-लाइन कुर्ती का फैशन काफी पसंद किया जा रहा है।
अगर आप भी अपनी वॉर्डरोब में ए-लाइन सलवार सूट की अच्छी डिजाइंस को शामिल करना चाहती हैं, तो आपको यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- अनारकली सूट की लेटेस्ट डिजाइंस देखें और अपने लिए कराएं रीक्रिएट
ए-लाइन कुर्ती विद सिगरेट पैंट
- इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने ए-लाइन फुल स्लीव्ज कुर्ती के साथ एंकल लेंथ सिगरेट पैजामा पहना हुआ है। इस लुक में ध्यान देने की बात यह है कि अब सिगरेट पैंट के साथ शॉर्ट कुर्ती के स्थान पर लॉन्ग कुर्ती चलने लगी हैं।
- अगर आप और भी स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो सिगरेट पैंट के साथ आप थाई-हाई लेंथ की शॉर्ट कुर्तियां पहन सकती हैं।
- आप इस तरह के सलवार कमीज को बिना दुपट्टे के भी कैरी कर सकती हैं या फिर आप स्टोल भी पहन सकती हैं।

लॉन्ग कुर्तियां विद पैंट
- इस तस्वीर में कैटरीना कैफ ने अपने फैब इंडिया का बेहद सिंपल ए-लाइन कुर्ता पैंट के साथ कैरी किया हुआ है और साथ में रेड कलर का डिजाइनर दुपट्टा क्लब किया है।
- अगर आप भी इस तरह के ऑर्गेनिक फैब्रिक के साथ ए-लाइन कुर्ता पैंट के साथ कैरी कर रही हैं तो आप कैटरीना की तरह डिजाइनर दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
- आपको इस तरह के सलवार कमीज में बहुत ज्यादा डिजाइनर नेकलाइन नहीं मिलेगी मगर आजकल लूज सलवार कमीज का ट्रेंड है और आप भी इस तरह के आउटफिट को अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

ब्रोकेड ए-लाइन कुर्ता पैंट सेट
- बनारसी ब्रोकेड एक ट्रेडिशनल फैब्रिक है और आजकल यह काफी ट्रेंड में है। आपको आजकल बाजार में बनारसी ब्रोकेड के लहंगे, साड़ी और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स मिल जाएंगे। इसी के साथ ब्रोकेट के को-ऑर्ड स्टाइल ए-लाइन कुर्ते और पैंट भी आजकल चलन में है और आपको यह मार्केट में तो मिल ही जाएंगे, साथ ही आप इन्हें स्टिच भी करवा सकती हैं।
- इस तरह के कुर्ता सेट के साथ आप नेट, ऑर्गेंजा या फिर सिल्क का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। यह दुपट्टा जितना साधारण होगा, आपका कुर्ता सेट उतना उभर कर नजर आएगा।
- दुपट्टा नहीं कैरी करना चाहती हैं तो आप इस तरह के कुर्ते सेट के साथ लॉन्ग ब्रोकेड ब्लेजर, जैकेट या फिर श्रग आदि पहन सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों