महिलाएं अपने आउटफिट्स, मेकअप, लुक को लेकर काफी अवेयर रहती हैं खासकर प्लस साइज वुमन। अधिक वजन के कारण प्लस साइज वुमन अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी अवेयर रहती हैं और आउटफिट्स का चुनाव बहुत ही सोच समझकर करती हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि प्लस साइज महिलाओं को लगता है कि उनपर हर ड्रेस अच्छी नहीं लगती है और कुछ ड्रेस में वो मोटी लगती हैं। हालांकि, ज्यादातर महिलाएं सिंपल कुर्ती वियर करना पसंद करती हैं मगर कई बार कुर्ती के डिजाइन ऐसे होते हैं, जिसमें महिलाएं बेकार और मोटी लगती हैं।
ऐसे में महिलाएं उन आउटफिट्स की तलाश में रहती हैं, जो न सिर्फ पहनने में कंफर्टेबल हों बल्कि उनकी फिगर मेंटेन भी लगे। अगर आप भी ऐसे आउटफिट्स की तलाश में हैं, तो आपको कोई ड्रेस सेलेक्ट करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए कुर्ती स्लीव्स की ट्रेंडी डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप वियर कर सकती हैं।
लखनवी कुर्ती स्लीव्स डिजाइन
आप अपनी कुर्ती को ट्रेंडी लुक देने के लिए लखनवी स्लीव्स डिजाइन करवा सकती हैं। आजकल लखनवी कुर्ती का ट्रेंड काफी देखा जा रहा है, लेकिन अगर आप अपने हाथों की चर्बी छुपाना चाहती हैं, तो आप ढीली स्लीव्स को सेलेक्ट करें।
इसे ज़रूर पढ़ें-मोटी बाजुओं को पतला दिखाने के लिए कुर्ती की स्लीव्स की सही डिजाइन चुने
इसमें न सिर्फ आपकी कुर्ती स्टाइलिश लगेगी बल्कि आपको क्लासी लुक भी मिलेगा। आपको लखनवी में कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से सेलेक्ट कर सकती हैं।
डबल लेयर फ्रिल कुर्ती स्लीव्स डिजाइन
आप अपनी कुर्ती की स्लीव्स डबल लेयर वाली फ्रिल डिजाइन करवा सकती हैं। आप तस्वीर में दिखाए गए डिजाइन को अपनाकर अपनी कुर्ती को ट्रेंडी लुक दे सकती हैं। बता दें कि तस्वीर में डबल लेयर वाली फ्रिल से डिजाइन करवाया गया है।
साथ ही, इसमें नीचे कपड़े के बटन वाली बेल भी लगा रखी है, जो कुर्ती में चार-चांद लगा रही है। आप भी अपनी कुर्ती को डिजाइन करवाने के लिए फ्रिल स्लीव्स डिजाइनमें कुछ ट्रेंडी लुक जोड़ सकती हैं। आप आगे से अम्ब्रेला या फिर सिंगल लेयर की स्लीव्स डिजाइन करवा सकती हैं।
साइड कफ कुर्ती स्लीव्स डिजाइन
अगर आप हाफ आस्तीन पहनना पसंद नहीं करती हैं, तो आप कुर्ती की फुल स्लीव्स रख सकती हैं और कफ को स्टाइलिश तरीके से डिजाइन कर सकती हैं। आजकल बिना कफ के स्टाइलिश आस्तीन वियर करने का काफी चलन बढ़ गया है।
हालांकि, आपको कुर्ती में फुल स्लीव्स के कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। आप अपनी आस्तीन या तो सिंपल रख सकती हैं या फिर डिजाइनर जैसे- वी-कट, फुल बेल वाली आदि स्लीव्स भी वियर कर सकती हैं।
लेयर पट्टी कुर्ती स्लीव्स डिजाइन
आप कुर्ती की स्लीव्स को थोड़ा स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। आप अपनी कुर्ती की आस्तीन को लेयर पट्टी और बेल को लगाकर डिजाइन करवा सकती हैं। आप ऊपर तस्वीर में दिखाए गए डिजाइन को फॉलो कर सकती हैं, जिसमें पट्टी और जाली बेल से स्लीव्स को डिजाइन किया गया है। (लॉन्ग कुर्ती को स्टाइल करने के रूल्स)
इसे ज़रूर पढ़ें-जींस के साथ वियर करें कुर्ती स्लीव्स के ये ट्रेंडी डिजाइन
मगर आप स्लीव्स में फ्रिल लगाने के साथ-साथ बटन, कफ आदि से डिजाइनर बना सकती हैं। इसके अलावा, आप सिंपल कपड़े का कफ या फिर कुछ डिफरेंट कलर के कफ भी बनवा सकती हैं।
इसके अलावा, आप काफ्तान वाली आस्तीन भी बना सकती हैं, लेकिन आप जो भी डिजाइन सेलेक्ट करें तो इसे ढीला रखें क्योंकि इसमें आपका फैट नजर नहीं आएगा। हमें उम्मीद है कि आपको कुर्ती स्लीव्स के ये ट्रेंडी डिजाइन पसंद आए होंगे। यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड जानने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Image Credit- (@Instagram and amazon)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों