herzindagi
best anarkali suits for wedding pic

अनारकली सूट की लेटेस्ट डिजाइंस देखें और अपने लिए कराएं रीक्रिएट

अपने लिए डिजाइनर अनारकली सूट के डिजाइंस तलाश रही हैं, तो एक बार इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें और लेटेस्‍ट डिजाइंस देखें। 
Editorial
Updated:- 2022-12-23, 10:56 IST

सलवार कमीज के जब इतिहास पर नजर डालेंगी तो आपको बड़ी ही रोचक बाते जानने को मिलेंगी। सबसे पहले सलवार कमीज ने अनारकली के अंदाज में हिंदुस्तान में दस्‍तक दी थी। इससे पहले भी सलवार कमीज राजा महाराजाओं द्वारा जामे के रूप में पहने जाने वाला परिधान हुआ करता था। मगर वक्‍त बदलने के साथ इसमें बहुत सारे बदलाव आए। हालांकि, अनारकली का क्रेज महिलाओं में आज भी कम नहीं हुआ है और इसमें लगातार आपको नई डिजाइंस और वैरायटी देखने को मिल जाएंगी।

अनारकली सूट आपको एथनिक के साथ रॉयल लुक भी देता है। शायद यही वजह है अब अनारकली को एवरग्रीन फैशन का हिस्सा माना जाता है। इसलिए आज हम आपको अनारकली सूट के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस और उन्‍हें स्‍टाइल करने का तरीका बताएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- वेलवेट सूट के ये डिजाइंस आपके लुक में लगा देंगे चार चांद, सर्दियों के लिए हैं परफेक्ट

heavy anarkali suits

सिंपल अनारकली सूट

  • आजकल सिंपल अनारकली सूट का क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। खासतौर पर सिल्क के सिंपल अनारकली के साथ डिजाइनर दुपट्टा और चूड़ीदार पैजामा फैशन में है।
  • इस तस्‍वीर में करिश्‍मा कपूर का अनारकली सूट भी दिखने में बेहद सिंपल है। अगर आप भी लाइटवेट डिजाइनर सलवार सूट कैरी करना चाहती हैं तो आप भी सिल्‍क या शिफॉन फैब्रिक से इसे तैयार करवा सकती हैं।
  • अगर आपके घर में कोई पुरानी अच्छी साड़ी रखी हुई है तो आप उससे भी इस तरह का अनारकली कुर्ता स्टिच करवा सकती हैं।
  • इस तरह की अनारकली कुर्ती के साथ आप डिजाइनर और हैवी दुपट्टा कैरी करके पार्टी लुक पा सकती हैं।

anarkali suit designs new

लॉन्ग अनारकली सूट

  • लॉन्ग अनारकली सूट के लिए आप काजोल के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। आपको बाजार में वैरायटी में प्रिंटेड फैब्रिक मिल जाएगा, जिसकी नेक पर हैवी एम्ब्रॉयडरी आपकी अनारकली कुर्ती को बहुत अच्छा लुक दे सकती है।
  • इस तरह की अनारकली कुर्ती के साथ आप मैचिंग प्लाजो या फिर शरारा भी पहन सकती हैं। इतना ही नहीं अगर आप चाहें तो मैचिंग पैजामाी भी इसके साथ अच्‍छी लगेगी।
  • आजकल लूज अनारकली और कमीज का फैशन है, तो आप इसे लूज स्‍टाइल में भी बनवा सकती हैं।
  • इसके लिए आप जॉर्जेट, शिफॉन, सिल्क को बटर सिल्क फैब्रिक का चुनाव कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- Suit Designs Under 500 Rs : केवल 500 रुपये में मिलते हैं सूट के ये लेटेस्ट डिजाइन, आप भी करें ट्राई

anarkali suit for wedding

अनारकली फ्रॉक स्टाइल कुर्ती

  • इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस करिश्‍मा तन्‍ना ने फैशन डिजाइनर नीता लूला द्वारा डिजाइन किया हुआ फ्रॉक स्टाइल अनारकली कुर्ता पहना हुआ है। आप भी इस तरह के अनारकली कुर्ते अपनी लिए डिजाइन करा सकती हैं।
  • ऐसी कुर्तियां आमतौर पर नी-लेथ होती हैं और इनमें कलियां नहीं होती हैं, इसलिए यह कम घेरदार नजर आती हैं।
  • आप इनके साथ पजामी और प्लाजो आदि पहन सकती हैं। इतना ही नहीं, आपको इस तरह की कुर्ती के साथ हैवी दुपट्टे कैरी करने चाहिए।
  • आजकल फ्रंट और साइड स्लिट स्‍टाइल में भी इस तरह की कुर्तियां आ रही हैं, जिन्हें बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आप इस तरह कुर्तियां भी अपने लिए स्टिच करा सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।