herzindagi
image

Suit Set Designs For New Brides: न्यूली मैरिड के ल‍िए परफेक्‍ट हैं ये सूट सेट, देखें ड‍िजाइंस

शादी के बाद ससुराल में स्टाइल‍िश दि‍खना चाहती हैं, तो आपको अपने वार्डरोब में कुछ खास ड‍िजाइंस के सूट सेट्स जरूर शाम‍िल करने चाह‍िए। ये सभी को खूब पसंद भी आएंगे।
Editorial
Updated:- 2025-12-01, 13:06 IST

शादी के बाद नई नवेली दुल्हनों की सबसे बड़ी टेंशन यही होती है क‍ि वे क्‍या पहनें। एक तरफ लहंगे की भारी-भरकम ड्रेसेज से थोड़ी राहत चाहिए होती है, तो वहीं दूसरी तरफ हर छोटे-बड़े फंक्शन में स्टाइलिश और प्रेजेंटेबल दिखना भी जरूरी होता है। ऐसे में, सूट सेट से बेहतर दूसरा और कोई ऑप्‍शन हो ही नहीं सकता है। ये ना सिर्फ पहनने में कंफर्टेबल होते हैं, बल्कि आपको एक एलिगेंट और ट्रेडिशनल लुक भी देते हैं।

ऐसे में अगर आप अपने लिए कुछ शानदार और ट्रेंडी सूट सेट डिजाइंस ढूंढ रही हैं, तो हम आपको कुछ शानदार कलेक्शन द‍िखाने जा रहे हैं। ये डिजाइंस आपको एक पल में स्टाइलिश बना देंगे और कभी ऑउट ऑफ फैशन भी नहीं होंगे। आप इन्‍हें बुटीक में बनवा सकती हैं। आइए ड‍िजांइस देखते हैं-

सोबर एंड क्लासी ए-लाइन प्लाजो सूट

rubina dilaik suit designs

रुबीना दिलैक का ये क्रीम या ऑफ-व्हाइट कलर का ए-लाइन प्लाजो सूट नई दुल्हनों के लिए परफेक्‍ट चॉइस है। इसकी सादगी ही इसकी खूबसूरती है, जो इसे क्लासी बनाती है। अगर आप दिन के किसी फंक्शन के लिए या कैजुअली भी कुछ एलिगेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो ये सूट परफेक्ट है। इसका लाइट फैब्रिक और फ्लोई स्टाइल आपको कंफर्टेबल और स्टाइलिश दोनों फील कराएगा।

Image Credit- Instagram/rubinadilaik

इसे भी पढ़ें: Oxidized Earrings Latest Design: शाद‍ियों में हर ड्रेस के साथ मैच करेंगी ये ऑक्‍सीडाइज्‍ड इयरर‍िंग्‍स, देखें ट्रेंड‍िंग ड‍िजाइंस

पेस्टल ब्लू शरारा सूट विद इंट्रिकेट एम्ब्रॉयडरी

suit designs

आहाना कुमरा का ये पेस्टल ब्लू शरारा सूट बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। इस पर की गई बारीक और रंगीन फूलों की एम्ब्रॉयडरी इसे एक फ्रेश और फेमिनिन लुक दे रही है। इसका ऑर्गेंजा या शीर दुपट्टा पूरे आउटफिट को एक एलिगेंट टच दे रहा है। अगर आप नई नवेली दुल्‍हन हैं, तो ये सूट दिन के किसी भी फंक्शन या आउटडोर इवेंट पर पहन सकती हैं। ये आपको स्टाइलिश लुक तो देंगे ही, कंफर्टेबल भी रहेंगे।

Image Credit- Instagram/aahanakumra

फ्लोरल प्रिंट गाउन स्टाइल अनारकली

suit designs (1)

हिना खान का ये गाउन स्टाइल अनारकली सूट नई दुल्हनों के लिए स्टेटमेंट पीस है। डीप ग्रीन कलर के साथ रेड और पिंक फ्लोरल प्रिंट का कॉम्बिनेशन इसे रॉयल लुक दे रहा है। इसकी फुल, लूज स्लीव्स और बोल्ड एम्ब्रॉयडरी इसे किसी भी रिसेप्शन या वेडिंग गेदरिंग के लिए परफेक्ट बनाती है। अगर आप एलीगेंस के साथ बोल्ड फैशन कैरी करना पसंद करती हैं, तो आप इस तरह का सूट बनवा सकती हैं।

Image Credit- Instagram/realhinakhan

रॉयल बनारसी सिल्क कुर्ता सेट

suit designs (4)

कृत‍ि सेनन का ये ब्लैक और सिल्वर/गोल्ड ब्रोकेड का बनारसी सिल्क कुर्ता सेट नई दुल्हनों के लिए एक रिच और रॉयल लुक देता है। इसकी ट्रेडिशनल बुनाई और चमकदार फैब्रिक इसे किसी भी शाम के फंक्शन या पूजा के लिए परफेक्ट बनाता है। ये सूट उन दुल्हनों के लिए है जो मॉडर्न सिलुएट में इंड‍ियन कल्‍चर का टच चाहती हैं।

Image Credit- Instagram/kritisanon

हेवी एम्ब्रॉयडरी अनारकली और गाउन सूट सेट

suit designs (3)

सारा अली खान इस डार्क कलर के अनारकली और गाउन सूट में बेहद जच रही हैं। इस तरह के सूट रिसेप्शन या किसी शानदार इवनिंग फंक्शन के लिए बेस्ट हैं। इसकी हैवी, जियोमेट्रिक एम्ब्रॉयडरी और सीक्वन वर्क इसे एक ग्लैमरस और पार्टी-रेडी लुक दे रहे हैं। न्यूली मैरिड वीमेन जो हेवी लहंगे को छोड़कर कुछ मॉडर्न कम ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो ये आपके लिए परफेक्ट है।

Image Credit- Instagram/saraalikhan95

इसे भी पढ़ें: मॉडर्न ब्राइड्स के पास जरूर होनी चाहिए ये 6 क्लासिक Diamond Jewellery, कभी नहीं होंगी ऑउट ऑफ फैशन, देखें तस्‍वीरें

तो अगर आप भी कुछ यूनि‍क और स्‍टाइल‍िश सूट के ड‍िजाइंस देख रही हैं, तो बॉलीवुड सेल‍िब्र‍िटीज से आइड‍िया ले सकती हैं। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।