किसी पार्टी में जाना हो या रोजाना के लिए ऑफिस। हम सभी को स्टाइलिश दिखना पसंद होता है। इसके लिए हम आए दिन नए से नए लुक्स को री-क्रिएट करते हैं। बदलते दौर में आजकल समय की कमी हम सबके पास होती है, लेकिन फिर भी हम लास्ट मिनट प्लान बनाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
अपने लुक को खास बनाने के लिए सही हेयर स्टाइल को चुनना भी काफी जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे हेयर स्टाइल्स जो केवल 5 मिनट से भी कम में बन जाएंगे। साथ ही बताएंगे इन हेयर लुक्स से जुड़ी कुछ आसान टिप्स-
ब्रेड हेयर स्टाइल
ब्रेड में आपको कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। वहीं इसमें फ्रेंच और डच ब्रेड को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आप फ्यूज़न का तड़का देने और बालों को ओपन छोड़ने के लिए इस तरह से साइड की मांग निकाल कर एक तरफ ही फ्रेंच या डच ब्रेड बना सकती हैं। इस तरह के ब्रेड हेयर स्टाइल को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप छोटे साइज के बीड्स को बालों में लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:आराध्या बच्चन की तरह आप भी रख सकती हैं साइड बैंग्स, जानें इस हेयरस्टाइल से जुड़ी कुछ खास टिप्स
हाफ बन हेयर स्टाइल
हाफ बन हेयर स्टाइल देखने में काफी कूल लुक देने में मदद करता है। इस तरह का हेयर स्टाइल बनाने के लिए क्राउन एरिया के बालों को मरोड़ कर बन बना लें और पिंस की मदद से बांध दें। इसके बाद बचे बालों को आप ओपन ही छोड़ दें। इस तरह का हेयर स्टाइल आप शॉर्ट ड्रेस से लेकर शरारा या बिना दुपट्टे वाली किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:लंबे बालों में इन हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर बनाएं हेयरस्टाइल, जानें तरीका
मेसी लुक बन हेयर स्टाइल
मेसी लुक में आपको कई हेयर स्टाइल देखने को मिल जाएंगे। इस तरह का हेयर स्टाइल आप ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न वियर तक के साथ में स्टाइल कर सकते हैं। बता दें कि इस तरीके के हेयर स्टाइल को आप लो या हाई अप डू स्टाइल में भी बना सकते हैं। वहीं अगर आपका चेहरा गोल या चबी है तो आप फ्रंट के लिए फ्लिक्स छोड़ सकती हैं। हेयर एक्सेसरीज के लिए आप फूल या बीड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आपको ये हेयर स्टाइल्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों