जब भी अपने लुक को अच्छे से क्रिएट करने की बात आती है, तो हम अक्सर कुछ एक्सेसरीज को खरीदते हैं, जिससे लुक अच्छा लगे। ऐसे में आप भी अपने लिए अलग और ट्रेंडी एक्सेसरीज को खरीद सबसे पहले अच्छे इयररिंग्स। आउटफिट के साथ पहनने के लिए आप हूप्स इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। साथ ही, इनका ट्रेंडी डिजाइन काफ अट्रैक्टिव नजर आएगा। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के इयररिंग्स को खरीदकर आप वियर कर सकती हैं।
स्टोन वर्क वाले इयररिंग्स (Stone Work Hoop Earrings)
अगर आपको स्टोन पहनना पसंद है, तो ऐसे में आप इसी डिजाइन के हूप्स इयररिंग्स को खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें आपको डिजाइन भी कई सारे मिल जाते हैं। ऐसे में आप सिंपल और छोटे साइज वाले इयररिंग्स डिजाइन को खरीदें। इसे पहनकर आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे।
हार्ट शेप और बब्ल डिजाइन वाले इयररिंग्स (Earring Designs)
अट्रैक्टिव नजर आने के लिए आप इस फोटो में नजर आने वाले हूप्स इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स आपको 3 पेयर में मिलेंगे। इसलिए आप तीनों को अलग-अलग दिनों में स्टाइल कर सकती हैं। इसे पहनकर आपका लुक भी सुंदर और स्टाइलिश नजर आएगा। यह आपको मार्केट में इस तरह के इयररिंग्स डिजाइंस आपको 200 से 300 रुपये में मिल जाएंगे।
फ्लावर डिजाइन हूप्स इयररिंग्स (Flower Design Hoop Earrings)
आप कुछ अलग नजर आएंगी। जब आप फ्लावर डिजाइन वाले हूप्स इयररिंग्स को स्टाइल करेंगी। इस तरह के इयररिंग्स पहनने के बाद काफी अच्छे लगते हैं। साथ ही, इसे एथनिक से लेकर वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट के साथ वियर किया जा सकता है। इस तरह के इयररिंग्स को पहनने के बाद आपको ज्यादा ऑप्शन सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
इसे भी पढ़ें: Pearl Earrings Designs: आजकल ट्रेंड में हैं ऐसे पर्ल इयररिंग्स हर तरह की ड्रेस के संग देंगे स्मार्ट लुक, देखें डिजाइन्स
ट्विस्टेड डिजाइन वाले हूप्स इयररिंग्स (Twisted Design Hoop Earrings)
इस फोटो में नजर आने वाले इयररिंग्स को भी आप स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। इसमें आपको हर तरह का डिजाइन मिल जाएगा। अगर आप ऑक्सीडाइज्ड डिजाइन में खरीदेंगी, तो ऐसे में आप इसे कुर्ती के साथ-साथ वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी वियर कर पाएंगी। मार्केट में इस तरह के इयररिंग्स डिजाइंस आपको आसानी से मिल भी जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Earrings Designs: ड्रेस के साथ पाना चाहती हैं फैशनेबल लुक तो, ये लॉन्ग इयररिंग्स करें ट्राई
इस बार स्टाइल करें ये इयररिंग्स। इस तरह के इयररिंग्स को स्टाइल करके आपका लुक ही, अच्छा नजर आएगा। साथ ही, आप अच्छी लगेंगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Myntra, MINUTIAE, ANIKAS CREATION, Anouk
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों