दिल्ली विश्वविद्यालय भारत के सबसे प्रतिष्ठित और मांग वाले विश्वविद्यालयों में से एक है। हर साल लाखों छात्र इसमें स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने का सपना देखते हैं। डीयू अपनी अकादमिक उत्कृष्टता के लिए भी बेहद मशहूर है। साथ ही, यह अपने जीवंत परिसर जीवन और विविध सांस्कृतिक माहौल के लिए भी प्रसिद्ध है। अगर आप भी दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने का मन बना रही हैं, तो प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने से पहले यहां उपलब्ध कोर्स के बारे में जरूर जान लें।दिल्ली विश्वविद्यालय अलग-अलग फैकल्टी में कई तरह के कोर्स प्रदान करता है, जो कला, विज्ञान, वाणिज्य और व्यावसायिक धाराओं को कवर करते हैं। सही कोर्स का चुनाव आपके भविष्य व करियर बनाने और व्यक्तिगत रुचियों पर निर्भर करता है। इस आर्टिकल में हमने डीयू में उपलब्ध ग्रेजुएशन कोर्स के बारे में बताया है। यह जानकारी आपको अपनी पसंद और योग्यता के अनुसार सबसे उपयुक्त कोर्स चुनने में मदद कर सकती है। तो आइए, दिल्ली विश्वविद्यालय में उपलब्ध प्रमुख स्नातक पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय में उपलब्ध प्रमुख स्नातक कोर्स (Delhi University Undergraduate Courses in Details)
दिल्ली विश्वविद्यालय अपने संबद्ध कॉलेजों के माध्यम से विभिन्न धाराओं में स्नातक पाठ्यक्रम प्रदान करता है। यहां कुछ प्रमुख कोर्स की सूची दी गई है। एडमिशन लेने से पहले आप यहां से आइडिया ले सकती हैं।
कला और मानविकी (Arts & Humanities)
- बीए (ऑनर्स) एप्लाइड साइकोलॉजी
- बीए (ऑनर्स) अरबी/बंगाली/अंग्रेजी/हिंदी/पंजाबी/संस्कृत/उर्दू
- बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स (बीबीई)
- बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र/भूगोल/इतिहास/राजनीति विज्ञान/दर्शनशास्त्र/समाजशास्त्र/ मनोविज्ञान/संगीत
- बीए (ऑनर्स) फ्रेंच/जर्मन/इतालवी/फारसी/स्पेनिश
- बीए (ऑनर्स) सोशल वर्क
- बीए फंक्शनल हिंदी

विज्ञान और वाणिज्य संकाय के छात्रों के लिए(Science and Commerce)
- बी.एससी. (ऑनर्स) इंस्ट्रूमेंटेशन/मानव विज्ञान/बायो-केमिस्ट्री/बायोमेडिकल साइंस/वनस्पति विज्ञान/रसायन विज्ञान/कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स/खाद्य प्रौद्योगिकी/भूविज्ञान/गृह विज्ञान/गणित/माइक्रोबायोलॉजी/भौतिकी/पॉलीमर साइंस/सांख्यिकी/जूलॉजी/जैविक विज्ञान
- बीकॉम (ऑनर्स)
- बी.एससी. (सामान्य) गणितीय विज्ञान
- बीएससी भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान के साथ
- बीएससी भौतिक विज्ञान कंप्यूटर के साथ
व्यावसायिक और विशिष्ट कोर्स (Vocational & Specific Courses)
- बिजनेस स्टडीज में स्नातक
- बीए व्यावसायिक अध्ययन
- बी.एड. गृह विज्ञान
- विशेष शिक्षा एमआर
- बी.एल.एड.
- बीएलआईएस
- बी.पी.एड.
- वित्तीय एवं निवेश विश्लेषण में स्नातक
- बीए (ऑनर्स) पत्रकारिता
- बीएफए
- बी.एससी. (एमटी) रेडियोग्राफी
- बीएससी (पीईएचईएस)
- बीएससी एप्लाइड लाइफ साइंसेज
- बीएससी एप्लाइड लाइफ साइंसेज विद एग्रो-केमिकल एंड पेस्ट मैनेजमेंट
- बीएससी एप्लाइड साइंस
- बीएससी एप्लाइड फिजिकल साइंस
- बीएससी एप्लाइड फिजिकल साइंस (एनालिटिकल केमिस्ट्री)
- बीएससी अनुप्रयुक्त भौतिक विज्ञान (औद्योगिक रसायन विज्ञान)
- बीएससी औद्योगिक रसायन विज्ञान
- बीएससी शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान
- बीएससी भौतिक विज्ञान कंप्यूटर विज्ञान
- बीए (ऑनर्स) पत्रकारिता एवं जनसंचार/हिंदी पत्रकारिता एवं जनसंचार
प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process in Delhi University)
दिल्ली विश्वविद्यालय में अधिकांश स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश अब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से ही होता है। छात्रों को CUET UG परीक्षा देनी होती है और उसके स्कोर के आधार पर उन्हें विभिन्न कॉलेजों और कोर्सों में उनकी मेरिट और वरीयता के अनुसार प्रवेश मिलता है। कुछ विशिष्ट कोर्सेज के लिए प्रवेश मानदंड अलग हो सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने से पहले आपको इन कोर्सेज की उपलब्धता, अपनी योग्यता और प्रवेश आवश्यकताओं के बारे में अच्छी तरह से समझ लेना महत्वपूर्ण है, ताकि आप अपने लिए सबसे सही विकल्प चुन सकें और अपने सपनों को साकार कर सकें।
इसे भी पढ़ें-12वीं के बाद 'क्या करें' को लेकर हैं कंफ्यूज? योग में करियर बनाने के लिए बेस्ट हैं ये कोर्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों