नए फोन में बिना इंटरनेट यूज किए खत्म हो जा रहा है Data? ध्यान रखें ये बातें और फटाफट कर लें ये जरूरी सेटिंग्स

नए स्मार्टफोन को चलाने का मजा ही कुछ और होता है। लेकिन क्या हो जब बिना फोन चलाएं इसमें मौजूद इंटरनेट खत्म हो जाएं। अब ऐसे में लोग परेशान या फ्रास्टेट होने लगते हैं। उन्हें समझ ही नहीं आता है कि किन कारणों से उनके फोन का डेटा खत्म बो रहा है। चलिए जानते हैं यहां
new phone consuming data without permission

नए स्मार्टफोन को चलाने का मजा ही कुछ और होता है। लेकिन क्या हो जब बिना फोन चलाएं इसमें मौजूद इंटरनेट खत्म हो जाएं। अब ऐसे में लोग परेशान या फ्रास्टेट होने लगते हैं। उन्हें समझ ही नहीं आता है कि किन कारणों से उनके फोन का डेटा खत्म बो रहा है। इस स्थिति यूजर्स कस्टमर केयर या शॉप किपर के पास जाकर शिकायत करते हैं कि उन्होंने फोन में इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया फिर भी डेटा पैक कब खाली हो गया पता ही नहीं चला।

अब ऐसे में सोचिए कि आपको कोई जरूरी वीडियो या इंटरनेट से जुड़ा काम करना है। इससे पहले न आपने कोई बड़ी फाइल डाउनलोड की और न ही कोई नोटिफिकेशन आया है। लेकिन आपके मैसेज बॉक्स 50 प्रतिशत डाटा खत्म होने का नोटिफिकेशन आ गया है। यह देखकर कई बार हमें लगत है कि शायद रात में नेट खुला रह गया होगा या फिर कुछ टेक्नीकल इशू हो रहा है। लेकिन आपको बता दें कि इन सबसे पीछे का कारण जो है उसके बारे में बहुत कम लोगों को नॉलेज होती हैं। अगर आपके घर में किसी ने नया फोन लिया है और कुछ ऐसी समस्या आ रही है, तो इस लेख में आज हम आपको उन सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप इंटरनेट वाली परेशानी से बच सकती हैं।

फोन खरीदने के बाद करें अपडेट

mobile data draining automatically

अगर आपके घर में किसी पर्सन ने नया फोन खरीदा है या आपने नया फोन लिया है, तो यह सेटिंग करना बहुत जरूरी है। कई बार लोग नया मोबाइल खरीदने के बाद उसे तुरंत इस्तेमाल करने लग जाते हैं। अब ऐसे में फोन में डेटा बहुत तेजी से खत्म होता है। अब ऐसे में फोन खरीदने के तुरंत बाद उसे अपडेट करें। सभी ऐप्स को अपडेट करें। सॉफ्टवेयर अपडेट होने पर लगा दें। ऐसा करके आप अपने आप होने वाले अपडेट से बच सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Tech Tips: इन कामों को बिना किए अगर डिलीट कर देती हैं Google Cache? हो सकता है नुकसान

कम एमबी वाले ऐप्स करें डाउनलोड

data running out without usage Android

नया फोन लेने के बाद शौक-शौक में लोग ज्यादा एमबी वाले एप्स डाउनलोड कर लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि हमेशा अपने फोन कैपासिटी के हिसाब साथ ही जरूरत के हिसाब से ऐप्स डाउनलोड करें। अधिक एमबी वाले ऐप से न केवल फोन स्टोरेज फुल होता है बल्कि ऐप्स के अपडेट होने पर ज्यादा नेट की खपत करेंगे।

लोकेशन एक्सेस और GPS को बंद रखें

how to stop background data usage on phone

अगर आपको लोकेशन एक्सेस और जीपीएस की जरूरत नहीं है, तो उसे सेटिंग में जाकर बंद कर दें। इसे बंद करने के लिए सबसे पहले में जाकर लोकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। अब यहां से इसे ऑफ करके इसे बंद कर सकती हैं। इसके साथ ही परमिशन "While using the app" या "Deny" पर क्लिक कर दें।

इसे भी पढ़ें-AC on Rent: रेंट पर भी मिलता है AC! लेने पहले जान लें ये बातें, नहीं तो पड़ सकता है जेब पर भारी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP