बारिश का मौसम में फोन अगर हाथ से छूटकर पानी की बाल्टी में गिर जाए, या फिर चाय-कॉफी का कप छलक जाए, ऐसी किसी भी स्थिति में अगर आपके मोबाइल फोन में पानी चला जाए, तो इसमें खराबी आ जाती है। हम सभी जानते हैं कि फोन में पानी जाने का मतलब बड़ा खर्च का समय होता है। हालांकि, आपको ऐसे समय में घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान और जरूरी टिप्स को अपनाकर आप अपने कीमती स्मार्टफोन को बिना किसी खर्च के बचाने की कोशिश कर सकती हैं।
अक्सर लोग पानी में गिरे फोन को बचाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिससे नुकसान और बढ़ जाता है, लेकिन सही जानकारी और त्वरित कार्रवाई आपके फोन को 'रिकाउंटर' होने से बचा सकती है। तो आइए, उन टिप्स के बारे में जान लेते हैं, जिनकी मदद से आप अपने फोन को पानी से होने वाले नुकसान से बचा सकती हैं और उसे फिर से वर्किंग कंडीशन में ला सकती हैं।
फोन में पानी चला जाए तो क्या करें?
अगर आपका फोन पानी में गिर जाए या उस पर पानी गिर जाए, तो घबराएं नहीं! तुरंत और सही कदम उठाने से आप अपने फोन को काफी हद तक बचा सकती हैं।
तुरंत फोन को पानी से बाहर निकालें
सबसे पहला काम: बिना एक भी सेकंड गंवाए फोन को पानी से बाहर निकालें। पानी में जितना कम समय फोन रहेगा, उतना ही कम नुकसान होगा।
फोन को तुरंत बंद करें
अगर फोन ऑन है, तो उसे तुरंत 'पावर ऑफ' कर दें। अगर वह पहले से ही बंद हो गया है, तो उसे ऑन करने की कोशिश बिल्कुल न करें। फोन के अंदर पानी जाने पर शॉर्ट सर्किट का खतरा होता है। अगर फोन ऑन रहेगा या उसे ऑन करने की कोशिश करेंगे, तो शॉर्ट सर्किट से आंतरिक घटक खराब हो सकते हैं।
बैटरी, सिम और मेमोरी कार्ड निकालें
अगर आपके फोन की बैटरी निकालने योग्य है, तो उसे तुरंत निकाल दें। यह शॉर्ट सर्किट को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका है। सिम कार्ड ट्रे को बाहर निकालें और सिम कार्ड व मेमोरी कार्ड को भी बाहर रख दें। ये चीजें अक्सर पानी से खराब नहीं होतीं, लेकिन इन्हें बाहर निकालने से फोन को सूखने में मदद मिलती है। यह फोन के अंदरूनी हिस्सों तक हवा पहुंचने में मदद करता है और किसी भी अवशिष्ट बिजली को खत्म करता है।
बाहर से सुखाएं
एक साफ, मुलायम कपड़े या पेपर टॉवल से फोन की बाहरी सतह को अच्छी तरह से पोंछें। सभी छेदों, पोर्ट्स और बटनों के आसपास के पानी को सावधानी से सुखाएं। फोन को धीरे-धीरे हिलाएं ताकि हेडफोन जैक, चार्जिंग पोर्ट या स्पीकर ग्रिल जैसे छोटे छेदों से पानी बाहर निकल जाए। बहुत ज़ोर से न हिलाएं, इससे पानी और अंदर जा सकता है। ब्लोअर/हेयर ड्रायर का उपयोग न करें: कभी भी हेयर ड्रायर या कोई तेज हीटर का उपयोग न करें। तेज़ गर्मी आंतरिक घटकों को पिघला सकती है या सर्किट बोर्ड को नुकसान पहुंचा सकती है।
इसे भी पढ़ें-आपको पता है फोन के ये फीचर्स चुपचाप करते हैं आपकी जासूसी? सेटिंग्स में तुरंत करें ये जरूरी बदलाव
नमी सोखने वाली चीजों में रखें
यह सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है जो बिना खर्च किए फोन को बचाने में मदद करता है। एक बड़े एयरटाइट कंटेनर या ज़िप-लॉक बैग में कच्चा चावल भरें। फोन को चावल में पूरी तरह से दबा दें। चावल नमी को सोखने में बहुत प्रभावी होता है। अगर आपके पास सिलिका जेल पैकेट हैं, तो ये चावल से भी बेहतर होते हैं। इन्हें फोन के साथ कंटेनर में रखें। चावल की तरह ही ओटमील या अनयूज्ड कैट लिटर भी नमी सोखने में मदद कर सकते हैं। फोन को कम से कम 24 से 48 घंटे नमी सोखने वाली चीजों में रखें। इस दौरान फोन को ऑन करने या चार्ज करने की कोशिश बिल्कुल न करें।
फोन पानी में गिर जाए, तो क्या नहीं करनी चाहिए?
यह शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकता है। जब तक आप पूरी तरह से आश्वस्त न हों कि फोन सूख गया है, तब तक उसे चार्ज न करें। गर्मी फोन के आंतरिक घटकों को स्थायी रूप से नुकसान पहुंचा सकती है। इससे पानी फोन के उन हिस्सों में फैल सकता है जहां वह पहले नहीं पहुंचा था। अगर आपको तकनीक का ज्ञान नहीं है, तो फोन को खोलने की कोशिश न करें, इससे वारंटी भी रद्द हो सकती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों