herzindagi
what is the meaning of the spgt code in the last sms message and how can you avoid digital scams

अगर आपको भी आते हैं बैंक या डिलीवरी वाले SMS, तो एसएमएस के आखिरी अक्षर पर नजर रखना है जरूरी

आजकल SMS के जरिए स्कैमर्स बहुत फ्रॉड कर रहे हैं। ऐसे में ग्राहकों को यह समझने में काफी मुश्किल होती है कि कौन-सा मैसेज असली है और कौन-सा नकली। आपको बता दें कि आप SMS के आखिर में आने वाले कुछ खास कोड्स (जैसे S, P, G और T) को देखकर आसानी से पता लगा सकते हैं कि यह मैसेज आपको किस मकसद से भेजा गया है।  
Editorial
Updated:- 2025-05-27, 21:49 IST

आपने अक्सर अपने स्मार्टफोन पर ऐसे मैसेज देखे होंगे जिनकी शुरुआत IM-SPGT या VM-HDFCBK जैसे किसी कोड से होती है। अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं! कई बार लोग इस तरह के मैसेज देखकर परेशान हो जाते हैं और उन्हें लगता है कि यह कोई स्कैम तो नहीं है।

आपको बता दें कि असल में इस तरह के मैसेज ही असली होते हैं, जिन्हें बैंक या मोबाइल कंपनी भेजती हैं। आज के डिजिटल दौर में ऑनलाइन स्कैम बहुत ज्यादा होने लगा है और असली जैसे दिखने वाले मैसेज के जरिए स्कैमर्स लोगों को फंसाकर उनके बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं।

भारत में जब कोई कंपनी या संस्था एक साथ ढेर सारे SMS भेजती है, तो उसकी शुरुआत में एक कोड लिखा होता है, जैसे VM-, IM-, TD-, वगैरह। दरअसल, ये कोड बताते हैं कि मैसेज कहां से आया है और किस मकसद से भेजा गया है। यह सिस्टम भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने बनाया है ताकि ग्राहकों को स्पैम और फेक मैसेज से बचाया जा सके और मोबाइल कम्युनिकेशन साफ-सुथरा रहे। आज हम आपको इस आर्टिकल में इन कोड्स का मतलब बताएंगे ताकि आप स्मार्ट बनकर ऑनलाइन फ्रॉड से खुद को सुरक्षित रख सकें।

इसे भी पढ़ें- फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन अलर्ट को ऐसे करें इनएक्टिव, कोई नहीं देख पाएगा मैसेज

-P का मतलब (प्रचार या ऑफर से जुड़ा मैसेज)

SPGT SMS sender ID

अगर आपके स्मार्टफोन पर किसी SMS के आखिर में -P लिखा होता है, तो समझ जाइए कि यह मैसेज किसी प्रमोशन या ऑफर से जुड़ी जानकारी के लिए भेजा गया है। आम तौर पर कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट, ऑफर या सर्विस के बारे में बताने के लिए ऐसे मैसेज भेजती हैं। TRAI ने इसके लिए एक नियम बनाया है कि ऐसे प्रमोशनल मैसेज सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ही भेजे जा सकते हैं। साथ ही, कंपनियों को ऐसे मैसेज भेजते समय नियमों का पालन करना होता है ताकि उसमें कोई फालतू या गुमराह करने वाली जानकारी न हो।

-S का मतलब (सेवा से जुड़ी जानकारी)

अगर आपको किसी SMS के अंत में -S लिखा मिलता है, तो इसका मतलब है कि यह मैसेज किसी जरूरी सेवा से जुड़ी जानकारी के लिए भेजा गया है। आम तौर पर ऐसे मैसेज बैंक अकाउंट बैलेंस अपडेट, किसी सर्विस के रिन्यूअल रिमाइंडर या किसी सर्विस को सब्सक्राइब करने के लिए भेजे जाते हैं। TRAI ने इसे एक खास कैटेगरी दी है ताकि लोग जरूरी अपडेट समय पर पा सकें, चाहे वे किसी भी वक्त आएं।

-T का मतलब (लेन-देन से जुड़ी ज़रूरी जानकारी)

अगर आपके SMS के आख़िर में -T लिखा हुआ आता है, तो इसका मतलब है कि यह किसी ट्रांजैक्शन (लेन-देन) से जुड़ी जानकारी के लिए भेजा गया है। यह मैसेज पढ़ना बहुत जरूरी होता है। ऐसे मैसेज आम तौर पर OTP (वन टाइम पासवर्ड), ऑर्डर कन्फर्मेशन या ट्रैकिंग डिटेल, बैंक अकाउंट में पैसे आने या कटने की सूचना, पेमेंट फेल या सफल होने की जानकारी देने के लिए भेजे जाते हैं। ये मैसेज बहुत जरूरी होते हैं और समय पर देखे जाने चाहिए।

इसे भी पढ़ें- क्या व्हाट्सएप पर खोजना है महीनों पुराना मैसेज? ये आसान ट्रिक्स आएंगी काम

-G का मतलब (सरकार से जुड़ा संदेश)

What does SPGT mean in text message 1

अगर आपको किसी SMS के अंत में -G लिखा हुआ आता है, तो समझ जाइए कि यह मैसेज सरकार या किसी सरकारी एजेंसी की तरफ़ से भेजा गया है। यह आपको कोई जरूरी जानकारी देने के लिए भेजा गया है। आम तौर पर ऐसे मैसेज किसी बीमारी या वैक्सीनेशन से जुड़ी जानकारी, मौसम या आपातकाल की चेतावनी, सरकारी योजनाओं या सेवाओं का अपडेट और पब्लिक नोटिस या जरूरी अलर्ट के लिए भेजे जाते हैं।

ये कोड क्यों जरूरी हैं?

भारतीय टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (TRAI) ने ये कोड इसलिए बनाए हैं ताकि ग्राहकों को स्पैम मैसेज से बचाया जा सके। इन कोड्स के जरिए कंपनियां तय करती हैं कि उनका मैसेज किस कैटेगरी में आएगा। ये कोड आपको मैसेज फिल्टर करने और आपके मोबाइल इस्तेमाल करने के अनुभव को बेहतर और सुरक्षित बनाने में मदद करते हैं।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।