herzindagi
CBSE Exam Pattern

CBSE 10th Exam Pattern: कम समय की तैयारी में भी ला सकती हैं अच्छे नंबर, यहां समझें सीबीएसई 10वीं परीक्षा से पहले पेपर का पैटर्न

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं जल्द ही शुरु होने वाली हैं। अब ऐसे में अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो इस लेख में हम आपको सीबीएसई कक्षा 10वीं का एग्जाम पैटर्न के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको तैयारी करने में आसानी होगी।
Editorial
Updated:- 2025-01-07, 19:20 IST

सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी सीबीएसई 10वीं और 12वीं के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होने वाले हैं। एग्जाम डेट नजदीक आने के कारण स्टूडेंट्स अपनी तैयारी में लग चुके हैं ताकि अच्छे नंबर ला सकें। 10वीं बोर्ड में साइंस विषय को स्कोर लाने का विषय माना जाता है। ऐसे में सीबीएसई 10वीं साइंस विषय की परीक्षा में 90 से ज्यादा मार्क्स आसानी से मिल जाते हैं।

अगर आप बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले हैं और 100 में से 100 नंबर लाना चाहते हैं, तो इसके लिए परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम को बहुत जरूरी है। इस लेख में आज हम आपको सीबीएसई 10वीं परीक्षा पेपर पैटर्न के बारे में बताने जा रहे हैं।

सीबीएसई एग्जाम टाइमिंग

CBSE 10th Science Important Topics

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2025 के लिए कक्षा 10 परीक्षा पैटर्न की फ्रेमवर्क तैयार कर दिया है, जिसमें मार्किंग डिटेल्स और विषय के अनुसार अंकों के बारे में बताया गया है। बता दें 10वीं में मैथ और साइंस सबसे ज्यादा नंबर पाने वाले विषयों के लिस्ट में शामिल हैं। इस साल 10वीं साइंस विषय की परीक्षा 20 फरवरी, 2025 से शुरू की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से दोपहर में 1.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड ने 10वीं साइंस विषय को 086 कोड दिया है। देश-विदेश के 8,000 स्कूलों में 2025 में करीब 44 लाख परीक्षार्थी सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा देंगे। बोर्ड परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए छात्रों को 75 प्रतिशत उपस्थिति बनाए रखना अनिवार्य है।

इसे भी पढ़ें-पंजाब सिविल सर्विस परीक्षा के लिए इस तारीख तक किया जाएगा आवेदन, यहां जानें किन-किन पदों पर निकली भर्ती

दोनों विषयों पर ध्यान देने की जरूरत

यह विडियो भी देखें

10वीं साइंस रिजल्ट बनाने में थ्योरी पेपर के साथ ही इंटरनल असेसमेंट के नंबर भी जोड़े जाते हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को दोनों विषयों पर फोकस करना जरूरी है। सीबीएसई 10वीं साइंस परीक्षा में कुल 39 प्रश्न पूछे जाएंगे,जिसमें फाइनल थ्योरी पेपर 80 और इंटरनल असेसमेंट 20 नंबर का होगा।

किस टॉपिक को दें कितना वेटेज?

CBSE 10th Science Important Topic

अपने सेलेब्स को तीन से चार हिस्से में बांटें। आसान विषय को पहले और कम समय में तैयार करें। इसके साथ ही यह तय कर लें कि किस विषय को कितना वेटेज देना है। इसके लिए पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को देखकर पेपर पैटर्न को क्लियर करें।

इसे भी पढ़ें- RRB NTPC के 11 हजार से ज्यादा पदों पर होने वाली है भर्ती, यहां जानें परीक्षा से कितने दिन पहले जारी हो सकता है एडमिट कार्ड

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।