Tech Tips: इन कामों को बिना किए अगर डिलीट कर देती हैं Google Cache? हो सकता है नुकसान

What Does Clearing Google Cache Do: लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल पर किसी वेबसाइट के लोड होने जैसी स्थिति पर हम सभी सबसे पहले गूगल हिस्ट्री डिलीट करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर गूगल कैश को बिना सोचे-समझें डिलीट कर दिया जाए, तो क्या किसी प्रकार का कोई नुकसान हो सकता है।
What happens when you clear google cache on android

How To Clear Cache Chrome: जब कभी-भी हम अपने गूगल पर कुछ सर्च करते हैं, तो Google हमारी सुविधा के लिए वेबसाइटों की एक कॉपी अपने पास सेव करके रखे लेता है। इसी कॉपी Google Cache या कैश्ड वर्जन कहा जाता है। यह एक तरह का स्नैपशॉट होता है, जो Google ने आखिरी बार उस पेज को कब देखा था। इसे दिखाता है। अब ऐसे में जब कभी भविष्य में जरूरत पड़ती है, तो हम वहां जाकर इससे जुड़ी जानकारी देख सकते हैं। लेकिन कई बार इंटरनेट स्लो या सर्वर जैसी समस्या होने पर वेबसाइट को लोड होने में समय लगता है। अब ऐसे में अधिकतर लोग Google Cache पर उस पेज का पुराना वर्जन Google के सर्वर से सीधे देख सकते हैं। इससे आपको जो इंफॉर्मेशन चाहिए होती है। वह आसानी से मिल जाती है। भले ही वेबसाइट सही से काम न कर रही हो।

कई बार जब किसी जरूरी वेबसाइट को ओपन करना हो और वह लोड नहीं हो रही होती हैं, तो हम गूगल कैश को डिलीट कर देते हैं। लेकिन आपको दूं कि आपका कैश डिलीट करना कई केसेस में आपके कई कामों में बाधा डाल सकता है। अब आप सोच रही होंगी कि आखिर ऐसा कैसे। इस लेख में आज हम आपको इसी सवाल के जवाब के बारे में बताने जा रहे हैं, कि अगर आ गूगल कैश डिलीट कर देते हैं, तो उससे क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।

कैश क्या है?

Clear Chrome Cache

गूगल कैश को डिलीट करने से क्या होता है, इसे जानने से पहले यह समझना बहुत जरूरी है, कि आखिर कैश क्या है। बता दें कि कैश वेब ब्राउजर में एक उपयोगी सुविधा है, जो ब्राउजिंग एक्सपीरियंस को तेज करने में मदद करती है। यह कंप्यूटर पर इमेज, फॉन्ट, HTML, CSS और JavaScript जैसे महत्वपूर्ण चीजों को कलेक्ट करके रखता है।

इसे भी पढ़ें-क्या आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन भी हो जाती है ब्लैक आउट? जानिए कारण और ठीक करने का आसान तरीका

कैश क्यों साफ करना होता है जरूरी?

ब्राउजर का कैश वेबसाइट डेटा को स्टोर करके आपकी ब्राउजिंग स्पीड को बढ़ाने का काम करता है। हालांकि, कैश द्वारा लास्ट बार अपनी फाइलों को स्टोर करने के बाद, अगर आप किसी नई वेबसाइट को रिलोड करते हैं, कुछ समस्या आ सकती है।
इन समस्याओं से बचने के लिए नियमित रूप से कैश क्लियर करना जरूरी हो जाता है। आप अपनी कैश की गई फोटो और फाइलों को हटाकर इस समस्या को तुरंत हल कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद, वेबसाइट को अपना नॉर्मल तरीके से काम करता है।

क्या कैश साफ करने से सब कुछ हट जाता है?

Google Cache  delete karne se kya hota hai

दूसरा सवाल आता है कि क्या कैश साफ कर देने से स्टोर सारा डाटा हट जाता है। इस सवाल का उत्तर यह है कि कैश साफ करने से केवल वे अस्थायी फाइलें ही हटाई जाती हैं जिन्हें आपका ब्राउजर आपके पीसी पर स्टोर करता है। कैश साफ करने से कोई भी व्यक्तिगत फाइल, बुकमार्क या ब्राउजर सेटिंग नहीं हटाई जाएगी। इसके अलावा सोशल मीडिया अकाउंट लॉग आउट हो जाएंगे। इन्हें आप दोबारा से पासवर्ड डालकर ओपन कर सकती हैं।

कैश कितनी बार साफ करना सही?

कैश कितनी बार क्लियर करना चाहिए। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप ऑनलाइन क्या करते हैं। आप कितनी बार एक ही वेबसाइट पर जाते हैं। हालांकि, एक सामान्य इंटरनेट यूजर को हर महीने लगभग एक या दो बार अपना कैश खाली करें।

इसे भी पढ़ें-वॉयस नोट को भी कर पाएंगे कॉपी, जानें कैसे उठा सकते हैं WhatsApp के इस फीचर का लाभ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP