उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का अवसर तलाश रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने साल 2024 के खत्म होने से पहले लोअर पीसीएस (प्रोविंशियल सिविल सर्विस) पदों पर वैकेंसी का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। UKPSC की इस नई वैकेंसी के तहत कुल 113 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार psc.uk.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा करा सकते हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) के लोअर पीसीएस वैकेंसी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 113 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें से नायब तहसीलदार के लिए 36, डिप्टी जेलर के लिए 14, सप्लाई इंस्पेक्टर के लिए 36, मार्केटिंग इंस्पेक्टर के लिए 06, लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर के लिए 5, एक्साइज इंस्पेक्टर के लिए 05, सीनियर केन डेवलपमेंट इंस्पेक्टर के लिए 02, केन डेवलपमेंट इंस्पेक्टर के लिए 06 और खाण्डसारी इंस्पेक्टर के लिए 03 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
इसे भी पढ़ें: SBI में निकली जूनियर एसोसिएट की वैकेंसी, जानें बैंक की नई भर्ती के लिए कैसे और कब कर सकते हैं आवेदन
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की नई वैकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केवल 4 जनवरी 2025 तक ही आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के साथ फीस जमा कराने की आखिरी तारीख भी 04 जनवरी 2025 (रात 11.59) है।
एप्लीकेशन फॉर्म में अगर कोई गलती हो जाती है, तो उसे 10 जनवरी से 20 जनवरी तक, सुधारा जा सकता है। आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन की सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से पढ़ने की सलाह दी जाती है।
इसे भी पढ़ें: आईआईटी मंडी में जूनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन शुरू, यहां जानें योग्यता व अप्लाई करने की प्रोसेस
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग यानी UKPSC की लोअर PCS वैकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।