herzindagi
upsc mains exam admit card downloading process

UPSC Mains 2024: यूपीएससी मेन्स की इस दिन आयोजित की जाएगी परीक्षा, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

UPSC CSE Mains Exam 2024: यूपीएससी मेन्स एग्जाम के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग IAS 2024 एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-09-11, 13:43 IST

संघ लोक सेवा आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in या upsc.gov.in पर यूपीएससी मेन्स एडमिट कार्ड 2024 जारी किया जाएगा। बता दें, मेन्स परीक्षा 20 सितंबर 2024 से शुरू होगी। प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए छात्र अपनी डिटेल्स को दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने 7 जून, 2024 को आईएएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 जारी किया था। यूपीएससी आईएएस परीक्षा 2024 16 जून, 2024 को आयोजित की गई थी। संघ लोक सेवा आयोग ने 28 जून, 2024 को यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परिणाम जारी किया है।

यूपीएससी मेन्स एग्जाम 2024 डेट (UPSC CSE Mains Exam Date)

यूपीएससी मेन्स एग्जाम दो शिफ्ट यानी पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा 20 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर,2024 दिन शनिवार तक होगी।

यूपीएससी आईएएस एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें?(UPSC Mains Admit Card 2024)

Union Public Service Commission mains exam

यूपीएससी मेन्स एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी होने की संभावना है। उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए जानते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका।

  • उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.upsc.gov.in/ पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • पेज पर दिए गए निर्देश पढ़ें और हां बटन पर क्लिक करें।
  • दिए गए दो विकल्पों में से किसी एक का चयन करें – पंजीकरण आईडी द्वारा या रोल नंबर द्वारा।
  • पंजीकरण आईडी और जन्म तिथि या रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन तीन भर्तियों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जानें कब से शुरू होगा आवेदन

यूपीएससी आईएएस एडमिट कार्ड के साथ जरूर ले जाएं ये आवश्यक दस्तावेज

उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर यूपीएससी सीएसई एडमिट कार्ड के साथ पहचान प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों के पास पहचान प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। एडमिट कार्ड के साथ-साथ इन जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी अपने पास जरूर रखें।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मतदाता पहचान पत्र 

यूपीएससी आईएएस परीक्षा दिशा-निर्देश (UPSC Mains Exam Important Guidelines)

  • परीक्षा में शामिल होने से पहले एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को जरूर पढ़ें।
  •  यूपीएससी ने एडमिट कार्ड पर ही पहचान पत्र संख्या छापी है और उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपने साथ सरकारी पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवारों को IAS परीक्षा के शुरू होने के समय से दस मिनट पहले UPSC एग्जाम सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य है।
  • एग्जाम सेंटर पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स कैरी न करें। अगर आपके पास कोई भी सामान पाया जाता है, तो आपको भविष्य में होने वाली यूपीएससी परीक्षाओं से प्रतिबंधित किया जा सकता है।
  • अभ्यर्थियों उत्तर ओएमआर शीट पर केवल काले बॉलपॉइंट पेन का इस्तेमाल करें।
  • उम्मीदवारों को ओएमआर उत्तर पत्रक में विवरण भरने, कोडिंग में कोई चूक, विशेष रूप से रोल नंबर और टेस्ट बुकलेट सीरीज कोड के संबंध में, उत्तर पत्रक को अस्वीकार करने के लिए उत्तरदायी बना देगी।

इसे भी पढ़ें-NEET PG से लेकर Lecturer तक, अगस्त में आयोजित कराई जाएगी ये परीक्षाएं... नोट करें Exam Dates

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit-Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।