
संघ लोक सेवा आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in या upsc.gov.in पर यूपीएससी मेन्स एडमिट कार्ड 2024 जारी किया जाएगा। बता दें, मेन्स परीक्षा 20 सितंबर 2024 से शुरू होगी। प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए छात्र अपनी डिटेल्स को दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने 7 जून, 2024 को आईएएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 जारी किया था। यूपीएससी आईएएस परीक्षा 2024 16 जून, 2024 को आयोजित की गई थी। संघ लोक सेवा आयोग ने 28 जून, 2024 को यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परिणाम जारी किया है।
यूपीएससी मेन्स एग्जाम दो शिफ्ट यानी पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा 20 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर,2024 दिन शनिवार तक होगी।

यूपीएससी मेन्स एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी होने की संभावना है। उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए जानते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका।
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन तीन भर्तियों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जानें कब से शुरू होगा आवेदन
उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर यूपीएससी सीएसई एडमिट कार्ड के साथ पहचान प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों के पास पहचान प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। एडमिट कार्ड के साथ-साथ इन जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी अपने पास जरूर रखें।
इसे भी पढ़ें-NEET PG से लेकर Lecturer तक, अगस्त में आयोजित कराई जाएगी ये परीक्षाएं... नोट करें Exam Dates
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।