Free Study in Europe: क्या आप भी विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, लेकिन मोटी फीस आपके रास्ते की रुकावट बन रही है? क्या आपको भी लगता है कि सिर्फ पैसे वाले ही फॉरेन से पढ़ाई कर सकते हैं? तो आप गलत हैं, आपको खुश होने की जरूरत है, क्योंकि यूरोप के कुछ देशों में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त या बेहद कम फीस में पढ़ाई का सुनहरा मौका भी मिलता है। खास बात यह है कि वहां हाई क्वालिटी एजुकेशन भी मिलती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं यूरोप के 5 ऐसे देशों की, जहां आप Free या बहुत कम खर्च में अपनी हायर एजुकेशन पूरी कर सकते हैं। तो चलिए इन देशों के नाम जान लेते हैं।
चेक रिपब्लिक (Czech Republic)
चेक भाषा में कोर्स करने पर ट्यूशन पूरी तरह फ्री है। इंग्लिश मीडियम कोर्स के लिए मामूली फीस देनी होती है। क्वालिटी एजुकेशन, कल्चर और यूरोप घूमने का बढ़िया मौका। यहां की टॉप यूनिवर्सिटी यानी Charles University, Czech Technical University में दाखिला लेकर आप अच्छी पढ़ाई कर सकते हैं।
जर्मनी (Germany)
पब्लिक यूनिवर्सिटी में कोई ट्यूशन फीस नहीं लगती है। यहां पर सिर्फ सेमेस्टर फीस आपको देनी होगी, जिसे आप आसानी से पे कर सकते हैं। यहां की यूनिवर्सिटी में इंग्लिश में भी कई कोर्स उपलब्ध हैं। जर्मनी दुनिया की टॉप स्टडी डेस्टिनेशन्स में से एक है। यहां की टॉप यूनिवर्सिटी TU Munich, Heidelberg University हैं, जहां से आप अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
फिनलैंड (Finland)
यहां मौजूद कुछ यूनिवर्सिटी में EU/EEA स्टूडेंट्स के लिए फ्री सुविधा दी जाती है। वहीं, अन्य के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा मिलती है। यही नहीं, कई यूनिवर्सिटीज इंग्लिश मीडियम कोर्स पर 100% स्कॉलरशिप देती हैं। यहां पर आपको पढ़ाई के साथ साथ रिसर्च में भी शानदार मौका मिलता है। यहां की टॉप यूनिवर्सिटी में University of Helsinki और Aalto University शुमार है, जहां से आप अच्छी ग्रहण कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Online Certification Courses: लाइफ कोच बनने के लिए आप भी कर सकते हैं ये 3 ऑनलाइन कोर्सेस
स्वीडन (Sweden)
इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए फुल और पार्ट स्कॉलरशिप दोनों उपलब्ध है। यहां पर छात्रों को स्टडी के साथ वर्क परमिट भी मिलता है। स्वीडन, इनोवेशन और रिसर्च के लिए फेमस देश है। यहां की टॉप यूनिवर्सिटी की बात करें तो इसमें Lund University और Uppsala University शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें-GATE क्वालीफाई करने के बाद, इन 5 फील्ड्स में बना सकते हैं बेहतरीन करियर
नॉर्वे (Norway)
नॉर्वे की सभी पब्लिक यूनिवर्सिटीज में ट्यूशन फीस पूरी तरह फ्री है। भले ही आप किसी भी देश से हों, पर आपको यहां की यूनिवर्सिटी में ट्यूशन फीस देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आपको यहां पर छोटा सा सेमेस्टर फीस देना पड़ सकता है। इंग्लिश मीडियम में कई मास्टर्स कोर्सेज भी उपलब्ध हैं। यहां की टॉप यूनिवर्सिटी में University of Oslo शामिल है।
इसे भी पढ़ें-मेडिकल सेक्टर में है दिलचस्पी तो 12वीं के बाद करें ये शॉर्ट टर्म कोर्सेज, नहीं होगी जॉब की टेंशन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों