पास कर लिया है NEET एग्जाम, तो डॉक्टर बनने व MBBS करने के लिए ये हैं 5 सस्ते देश

NEET एग्जाम पास करने के बाद डॉक्टर बनने का सपना देखने वालों के लिए कम बजट में विदेश से MBBS करना एक बेहतरीन विकल्प है। चीन, यूक्रेन, किर्गिस्तान, फिलीपींस और रूस ऐसे देश हैं, जहां डॉक्टर की पढ़ाई भारतीय छात्रों के लिए काफी सस्ती है। इन देशों में शिक्षा की गुणवत्ता अच्छी है और लिविंग कॉस्ट भी कम है, जिससे छात्र बिना भारी आर्थिक बोझ के अपने डॉक्टर बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं।
image

भारत में हर साल लाखों छात्र डॉक्टर बनने का सपना देखते हुए NEET (National Eligibility cum Entrance Test) की परीक्षा देते हैं। हालांकि, सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीटें सीमित होती हैं और प्राइवेट कॉलेजों की फीस इतनी ज्यादा होती है कि हर कोई इसे अफोर्ड नहीं कर पाता है। ऐसे में, बहुत से छात्र विदेश से एमबीबीएस करने का विकल्प चुनते हैं, लेकिन विदेश जाकर पढ़ाई का खर्च भी काफी अधिक होता है। ऐसे में, छात्रों के मन में कई सारे सवाल और कंफ्यूजन होते हैं कि आखिर डॉक्टर की पढ़ाई के लिए कहां जाना सही रहेगा।अगर आपने NEET परीक्षा पास कर ली है और आप एक किफायती विकल्प की तलाश में हैं ताकि आप डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा कर सकें, तो यह लेख बिल्कुल आपके लिए है। यहां हम आपको ऐसे 5 देशों के बारे में बताएंगे, जहां MBBS की पढ़ाई बेहद सस्ती हो सकती है। साथ ही, वहां की यूनिवर्सिटीज की डिग्री को भी वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त है।

MBBS करने के लिए बेस्ट हैं ये देश (Top 5 Cheapest Countries for MBBS Degree)

China universities

चीनMBBS की पढ़ाई

चीन भारतीय छात्रों के लिए MBBS की पढ़ाई के लिए एक लोकप्रिय और किफायती विकल्प रहा है।5-6 साल के इस कोर्स में 1 साल की इंटर्नशिप शामिल है। प्रति वर्ष लगभग ₹3 लाख से ₹5 लाख ट्यूशन फीस लग सकता है। इस तरह, कुल खर्च ₹20 लाख से ₹40 लाख तक आ सकता है। इसके अलावा, रहने का खर्च ₹10,000 से ₹15,000 प्रति माह तक आ सकता है यहां की अधिकांश विश्वविद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई होती है। बात अगर योग्यता की करें तो 10+2 में PCB यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के लिए 40% और NEET क्वालीफाई होना आवश्यक है। चीन में जिलीन यूनिवर्सिटी, डालियान मेडिकल यूनिवर्सिटी, चीन मेडिकल यूनिवर्सिटी कुछ प्रमुख विश्वविद्यालय शामिल है।

यूक्रेनMBBS की पढ़ाई

यूक्रेन ने भी भारतीय छात्रों के लिए मेडिकल शिक्षा के द्वार खोले हैं, हालांकि वर्तमान भू-राजनीतिक स्थिति के कारण छात्रों को सावधानी बरतनी चाहिए और नवीनतम जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।5-6 साल के इस कोर्स में यहां भी 1 साल की इंटर्नशिप कराई जाती है। प्रति वर्ष लगभग ₹3 लाख से ₹5 लाख रुपये ट्यूशन फीस लग सकता है। कुल खर्च ₹16 लाख से ₹30 लाख तक आ सकता है। रहने का खर्च ₹10,000 - ₹18,000 प्रति माह आ सकता है। मुख्य रूप से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई होती है। इसके लिए योग्यता की बात करें तो कैंडिडेट को 10+2 में PCB में कम से कम 50% अंक होने चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 40% जरूरी है। इसके अलावा, NEET क्वालीफाई होना आवश्यक है।

बोगोमोलेट्स नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी (Bogomolets National Medical University)

खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी (Kharkiv National Medical University)

हंगरी मेंMBBS की पढ़ाई

hungary

जब यूरोप में MBBS की पढ़ाई की बात आती है, तो अक्सर हंगरी का नाम कम ही लिया जाता है, जबकि यह मेडिकल शिक्षा के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प है। यहां की मेडिकल यूनिवर्सिटीज न केवल बेहतरीन क्लिनिकल ट्रेनिंग प्रदान करती हैं, बल्कि उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए भी जानी जाती हैं। हंगरी में मेडिकल डिग्री प्राप्त करने के लिए आपको सालाना लगभग 15,000 से 17,000 यूरो (लगभग 14.50 लाख से 16.50 लाख रुपये) का खर्च आता है। यह फीस कई पश्चिमी यूरोपीय देशों की तुलना में काफी कम है, जो इसे भारतीय छात्रों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती है। विश्वभर से छात्र हंगरी के शीर्ष विश्वविद्यालयों से मेडिकल की पढ़ाई करने आ रहे हैं, जिनमें प्रमुख हैं-

सेमेल्विस यूनिवर्सिटी (Semmelweis University)
सेज्ड यूनिवर्सिटी (University of Szeged)
डेब्रेसेन यूनिवर्सिटी (University of Debrecen)
पेक्स यूनिवर्सिटी (University of Pécs)

इसे भी पढ़ें-Free Study Abroad: बोर्ड एग्जाम के बाद फ्री में विदेश जाकर करनी है पढ़ाई? तो जान लें ये 4 तरीके

पोलैंड मेंMBBS की पढ़ाई

मेडिकल की पढ़ाई के लिए पोलैंड यूरोप के बेहतरीन देशों में से एक बनकर उभर रहा है। इसकी तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था के कारण यहाँ न केवल शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ी है, बल्कि ग्रेजुएट होने के बाद नौकरियों के अवसर भी काफी ज्यादा हैं। पोलिश यूनिवर्सिटीज उच्च गुणवत्ता वाली मेडिकल शिक्षा प्रदान करती हैं, और यहाँ से प्राप्त डिग्री को दुनियाभर में मान्यता मिली हुई है। यह उन छात्रों के लिए एक बड़ा फायदा है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रैक्टिस करने की इच्छा रखते हैं। पोलैंड में मेडिकल यूनिवर्सिटीज़ की औसत सालाना ट्यूशन फीस 8,000 से 16,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 7 लाख से 14 लाख रुपये) के बीच है। यह फीस इसे कई अन्य यूरोपीय और पश्चिमी देशों की तुलना में काफी किफायती विकल्प बनाती है पोलैंड के कुछ शीर्ष चिकित्सा संस्थान जहाँ दुनियाभर से छात्र मेडिकल डिग्री हासिल करने आ रहे हैं, उनमें शामिल हैं।

जगियेलोनियन यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज (Jagiellonian University Medical College)
वारसॉ मेडिकल यूनिवर्सिटी (Medical University of Warsaw)
पॉज्नान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (Poznan University of Medical Sciences)
ग्दान्स्क मेडिकल यूनिवर्सिटी (Medical University of Gdansk)

इसे भी पढ़ें-चेक रिपब्लिक से लेकर नॉर्वे तक, यूरोप के इन 5 देशों में मिल सकता है Free में पढ़ने का मौका? यहां देख लें लिस्ट

रूस मेंMBBS की पढ़ाई

Study in Russia

रूस ऐतिहासिक रूप से मेडिकल शिक्षा के लिए एक मजबूत विकल्प रहा है, और यहां भी किफायती फीस पर अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध है।6 साल के इस कोर्स में 1 साल की इंटर्नशिप शामिल है। प्रति वर्ष लगभग ₹3 लाख से ₹7 लाख रुपये ट्यूशन फीस लग सकता है। कुल खर्च ₹15 लाख से ₹45 लाख तक आ सकता है। रहने का कुल खर्च ₹10,000 - ₹18,000 प्रति माह आ सकता है। यहां अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई होती है। प्रमुख विश्वविद्यालयों में कुछ नाम शामिल हैं-

कजान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (Kazan State Medical University)

कुस्क स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (Kursk State Medical University)

अल्ताई स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (Altai State Medical University)

NEET परीक्षा पास करने के बाद, यदि आप भारत में महंगी मेडिकल शिक्षा का विकल्प नहीं चुनना चाहते हैं, तो ये देश आपके लिए MBBS की पढ़ाई के लिए बेहतरीन और किफायती विकल्प हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-विदेश जाकर पढ़ाई करने का है प्लान? ऑनलाइन अप्लाई करते समय न करें ये गलतियां, मुसीबत में फंस सकती हैं आप

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP