सरकारी एग्जाम के लिए कर रही हैं सेल्फ स्टडी तो ध्यान रखें ये बातें

अगर आप सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रही हैं और आप सेल्फ स्टडी करने पर फोकस कर रही हैं, तो हम आपको बताएंगे कि सेल्फ स्टडी करते समय किन बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए।

points to keep in mind if you are doing self study for government exam in hindi

किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी करना मुश्किल होता है। भारत में हर साल कई युवा सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं। सरकारी एग्जाम की तैयारी करते समय कई चीजों का ध्यान रखना होता है। अगर आप भी सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि सेल्फ स्टडी करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सेलेब्स के बारे में पूरी जानकारी

points to keep in mind if you are doing self study for government exam

सरकारी एग्जाम की पढ़ाई शुरू करने से पहले सेलेब्स के बारे में पूरी जानकारी जरूर रखें। आपको सरकारी एग्जाम का एग्जाम पैटर्न, विषयों, कोर्स आदि की जानकारी सही तरीके से रखनी चाहिए। इससे नोट्स बनाने और रिवीजन करने में मदद मिलेगी। सेल्फ स्टडी के दौरान पॉजिटिव रहना जरूरी है। (12वीं के बाद कैसे करें यूपीएससी परीक्षा की तैयारी?)

इससे आप पढ़ाई ज्यादा प्रभावी तरीके से कर पाएंगी। सेल्फ स्टडी करते समय आपको ब्रेक लेना भी जरूरी होता है। अगर आप पूरे दिन में 10 से 12 घंटे पढ़ाई कर रही हैं, तो बीच-बीच में ब्रेक लेना ना भूलें।

इसे भी पढ़ेंःIAS की तैयारी के लिए घर पर कैसे करें पढ़ाई?

शॉर्ट नोट्स जरूर बनाएं

अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं तो आप शॉर्ट नोट्स बनाने के साथ-साथ लॉन्ग फॉर्मेट आंसर लिखने की भी प्रैक्टिस करें। वहीं, अगर आप एसएससी सीजीएल या सीएचएसएल की परीक्षा की तैयारी कर रही हैं, तो शॉर्ट नोट्स बनाकर आप अंग्रेजी और रीजनिंग की तैयारी बेहतर तरह से कर पाएंगी।(यूपीएससी की परीक्षा के अंतर्गत मिलती हैं ये 24 तरह सरकारी नौकरियां)

मॉक टेस्ट प्रैक्टिस करें

सरकारी एग्जाम की तैयारी करने के साथ-साथ आपको मॉक टेस्ट भी देना चाहिए। मॉक टेस्ट प्रैक्टिस करने से आपका अनुभव बढ़ेगा और साथ ही आपको यह भी जानकारी मिलेगी कि आप किस विषय में कमजोर हैं और किस विषय में आपको बेहतर जानकारी है। इससे आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा। अगर आप सेल्फ स्टडी करते समय नेगेटिव फील करने लगती हैं तो पढ़ाई का शेड्यूल ऐसा बनाएं जिसके अनुसार आपको पढ़ाई करने में परेशानी न हो।

इसे भी पढ़ें-जानें IAS अधिकारियों को मिलती हैं कौन-कौन सी सुविधाएं

सरकारी एग्जाम के लिए सेल्फ स्टडी करते समय आपको इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP