SSC June 2025 Exam Calendar: एसएससी की CGL, CHSL या MTS? जानें जून में कौन-कौन सी परीक्षाएं होंगी, यहां देखें एग्जाम कैलेंडर

SSC June 2025 Exam Calendar: कर्मचारी चयन आयोग ने SSC परीक्षा कैलेंडर 2025-26 जारी कर दिया है, जिसमें SSC CGL, CHSL, CPO, MTS और अन्य जैसी प्रमुख परीक्षाओं की परीक्षा तिथियों की घोषणा की गई है। इनमें से कुछ परीक्षाएं जून में आयोजित की जानी है। तो चलिए आगामी SSC परीक्षा 2025 की तिथियों के बारे में जान लेते हैं।
image

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) हर साल राष्ट्रीय स्तर की भर्ती परीक्षा आयोजित करता है, जो विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक लाखों उम्मीदवारों को एक उल्लेखनीय अवसर प्रदान करता है। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से SSC परीक्षा कैलेंडर 2025-26 जारी कर दिया गया है, जिसमें SSC CGL, CHSL, CPO और अन्य जैसी प्रमुख भर्ती परीक्षाओं के शेड्यूल का विवरण दिया गया है। संशोधित कैलेंडर के अनुसार, जून में JSA/LDC और SSA/UDC की परीक्षा होनी है। वहीं, बात अगर SSC सीजीएल एग्जाम 2025 की बात करें तो यह 13 से 30 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।

उम्मीदवारों को अपनी तैयारी को प्रभावी ढंग से योजना बनाने में मदद करने के लिए, आयोग ने एसएससी की सभी आगामी परीक्षाओं के लिए 23 मई को एक अधिसूचना और पंजीकरण तिथियों की लिस्ट जारी की है। आधिकारिक एसएससी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा के लिए अधिसूचना 9 जून को जारी की जाएगी और आवेदन 4 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे। इसी के साथ आइए, इस आर्टिकल में SSC जून परीक्षा 2025 का पूरा शेड्यूल देख लेते हैं।

SSC परीक्षा जून 2025 शेड्युल जारी

SSC Exam date schedule

  • जेएसए/एलडीसी ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2024 (केवल डीओपीटी के लिए)- 8 जून, 2025
  • एसएसए/यूडीसी ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2024 (केवल डीओपीटी के लिए)- 8 जून, 2025
  • एएसओ ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2022–2024- 8 जून, 2025

एसएससी सीजीएल परीक्षा 2025 की तिथि

एसएससी सीजीएल एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो विभिन्न ग्रुप बी और सी पदों को भरने के लिए आयोजित की जाती है। एसएससी सीजीएल 2025 की अधिसूचना 9 जून को जारी होने वाली है और परीक्षा 13 से 30 अगस्त तक आयोजित होने की उम्मीद है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2025 से शुरू होगी, जो कि अंतिम तिथि 4 जुलाई चलेगी।

इसे भी पढ़ें-यूपीएससी भर्ती परीक्षा 2026 का कैलेंडर जारी, यहां जानें कब होंगे सिविल सेवा से लेकर NDA-CDS तक के एग्जाम्स?

SSC CHSL 2025 की परीक्षा कब होगी?

SSC CGL exam 2025

SSC CHSL के लिए आवेदन 23 जून से शुरू होकर 7 जुलाई तक चलेगी। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार इसकी परीक्षा 8 से 18 सितंबर के बीच निर्धारित की जाएगी, जबकि SSC MTS की परीक्षा इस बार 20 सितंबर से शुरू होगी। इसके लिए आवेदन 26 जून से शुरू हो जाएंगे और यह प्रक्रिया 270 जुलाई तक चलेगी।

इसे भी पढ़ें-12वीं पास करने के बाद कर सकती हैं ये 5 कोर्सेज, कमाई में कई डिग्रियों को छोड़ सकती हैं पीछे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP