SSC CGL 2025 आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी, 13 अगस्त को आयोजित होगी परीक्षा... यहां जानें रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जरूरी डिटेल्स

एसएससी सीजीएल 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां जानिए रजिस्ट्रेशन और परीक्षा से जुड़ी जरूरी डिटेल्स-
SC CGL Application Form Registration Last Date

SSC CGL 2025 Registration: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल 2025 आवेदन के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। एसएससी सीजीएल आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 4 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर एसएससी संयुक्त स्नातक स्तर के लिए आवेदन भर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा अगर आवेदन पत्र में किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती है, तो वह दो बार करेक्शन कर सकते हैं। लेकिन पहले करेक्शन के लिए उन्हें 200 रुपये और दूसरे करेक्शन के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा। आयोग के अनुसार, एसएससी सीजीएल परीक्षा 13 अगस्त 2025 से 30 अगस्त 2025 तक निर्धारित है। अगर आप सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं,तो इस लेख में आज हम आपको रजिस्ट्रेशन, परीक्षा और पेपर पैटर्न से जुड़ी जरूरी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।

SSC CGL 2025 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

SSC CGL 2025 Related imporatant detail

  • आवेदन करने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद साइट पर उपलब्ध पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर पोर्टल पर लॉग इन करें और एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करें।
  • प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, आवश्यक शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • अब फॉर्म को सेव कर डाउनलोड करें।
  • इसके बाद कंफर्म पेज का प्रिंट आउट लेकर भविष्य में होने वाली जरूरत के लिए अपने पास रख लें।

इसे भी पढ़ें-CSIR UGC NET 2025 के लिए आवेदन शुरू, csirnet.nta.ac.in पर ऐसे करें अप्लाई.. पढ़ें डिटेल्स

एसएससी सीजीएल 2025 का कैसे होगा पेपर पैटर्न और मार्क्स?

ssc cgl 2025 registartion release date and imporatant

संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा दो स्टेज टियर-I और टियर-II में आयोजित कराई जाएगी। मेरिट लिस्ट में वहीं कैंडिडेट्स शामिल होंगे जिन्होंने टियर-II परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। टियर-I में ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल टाइप क्वेश्चन होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 की निगेटिव मार्किंग होगी। टियर I परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक 200 होंगे। परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होगी।

एसएससी सीजीएल के तहत किन पदों पर होती है भर्ती?

एसएससी सीजीएल 2025 का आयोजन एसएससी द्वारा भारत सरकार के विभिन्न विभागों/मंत्रालयों/संगठनों और अन्य संवैधानिक निकायों/वैधानिक निकायों/न्यायाधिकरणों में समूह 'बी' और समूह 'सी' के कई रिक्त पदों को भरने के लिए किया जाएगा।

पिछले साल आयोग ने कुल 18,174 खाली पदों की घोषणा की थी। इनमें से 7,567 रिक्तियां अनारक्षित (यूआर) कैटेगरी के लिए, 2,762 अनुसूचित जाति (एससी) के लिए, 1,606 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए, 4,521 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए और 1,718 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए रिजवर्ड की गई हैं।

इसे भी पढ़ें-SSC GD Exam Date 2025: एसएससी जीडी, सीजीएल टियर-2 एग्जाम डेट शीट जारी, परीक्षा में बैठने से पहले जान लें रूल्स वरना नहीं मिलेगी एंट्री

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik, herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP