स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई में नौकरी का मौका तलाश रहे युवाओं के लिए गुडन्यूज है। एसबीआई ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए आवेदन मांगे हैं। बैंक की तरफ से नई भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है। एसबीआई की नई भर्ती के नोटिफिकेशन के मुताबिक, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 नवंबर से 12 दिसंबर 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एसबीआई ने किन-किन पदों पर निकाली वेकेंसी?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की नई भर्ती के तहत स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर पद के लिए नियुक्तियां की जाएंगी। एसबीआई की नई भर्ती में रेगुलर और कॉन्ट्रेक्ट, दोनों ही तरह के पद शामिल हैं। आइए, यहां जानते हैं किस पद पर कितनी भर्ती की जाएगी।
- असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर-सिविल के लिए 43 पदों पर नियुक्तियां होंगी।
- असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर- इलेक्ट्रिकल के लिए 25 पद हैं।
- असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर-फायर के लिए 101 पदों पर रिक्तियां हैं।
एसबीआई की नई वेकेंसी के लिए जरूरी योग्यता
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नई वेकेंसी में पदानुसार योग्यता तय की गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-सिविल) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सिविल इंजीनियर में कम से कम 60 प्रतिशत अंक से ग्रेजुएट और इसी फील्ड में दो साल का अनुभव भी होना चाहिए।
- असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 60 प्रतिशत अंक से ग्रेजुएट और दो साल एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
- असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर फायर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (नागपुर) से B.E (Fire) या सेफ्टी और फायर इंजीनियरिंग में B.E/B.Tech या फायर टेक्नोलॉजी और सेफ्टी इंजीनियरिंग में B.E/B.Tech या फायर सेफ्टी में 4 साल की समक्ष डिग्री होनी चाहिए। डिग्री के साथ दो साल का अनुभव भी होना चाहिए।
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नई वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम आयु 21 साल होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा पदानुसार अलग-अलग तय की गई है। एज लिमिट की डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट https://sbi.co.in पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: आईआईटी दिल्ली में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बस चाहिए होगी ये योग्यता.. फटाफट ऐसे करें आवेदन
एसबीआई की वेकेंसी के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नई वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी। ऑनलाइन लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू होगा।
असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-फायर) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उनके एक्सपीरियंस और योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्टिंग के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
कितनी मिलेगी सैलरी?
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, एसबीआई एससीओ इंजीनियर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को स्केल और पदानुसार 48, 480 से लेकर 85,920 रुपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जा सकता है। सैलरी के साथ कर्मचारी महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस जैसे अन्य भत्तों से जुड़ी डिटेल्स के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:महिलाओं के लिए इस सरकारी ऑफिस में निकली वेकेंसी, जानें कहां और कैसे किया जा सकता है आवेदन
एसबीआई की वेकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?
बैंक की नई भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले एसबीआई के करियर पेज sbi.co.in/web/careers पर विजिट करें।
अब यहां वेकेंसी से जुड़े नोटिफिकेशन को खोजें और उस पर क्लिक करें। नोटिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद रजिस्टर करें और अपनी डिटेल्स भरें।
आवेदन करने के लिए अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने बाद एप्लीकेशन फॉर्म जरूर डाउनलोड करें।
ध्यान रहे कि आवेदन तब ही मान्य होगा, जब आप फीस जमा कर देंगे। जनरल/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं SC/ST और पीएच कैटेगरी के लिए किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नई वेकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स के लिए आप ऑफिशियल नोटफिकेशन विजिट कर सकती हैं। अगर आपको हमारी स्टोरी से रिलेटेड कोई सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो जरूर शेयर करें। ऐसी ही जॉब और करियर से जुड़ी जानकारी के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों