DDA Recruitment 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, लीगल असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर जैसे तमाम पदों के 1732 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन जारी कर दिया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 6 अक्टूबर से ऑफशियिल वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। अगर आप इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो इस लेख में हम बताने वाले हैं कि खाली पदों पर आवेदन के लिए योग्यता, आयु-सीमा और आवेदन प्रोसेस क्या है।
दिल्ली डीडीए भर्ती के कुल कितने पदों पर आवेदन?
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) भर्ती के तहत ग्रुप ए, बी और सी के 1732 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट, एग्जिक्यूटिव इंजीनियर, लीगल असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर जैसे पद शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- मेडिकल फील्ड में कैसे बन सकते हैं अधिकारी? यहां जानें क्या होनी चाहिए योग्यता और कौन सी पास करनी होती है परीक्षा
दिल्ली डीडीए भर्ती के लिए योग्यता
![DDA Recruitment 2025 Vacancy]()
दिल्ली डीडीए भर्ती पदों पर आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा होना जरुरी है।
- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कानून में डिग्री (एलएलबी) या समकक्ष योग्यता।
- प्रोग्रामर के लिए- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बी.टेक/एमसीए या समकक्ष योग्यता।
- बी.टेक/एमसीए या समकक्ष योग्यता।
- जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल)- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से प्रासंगिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री या समकक्ष योग्यता।
- अनुभागीय अधिकारी (बागवानी)- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बागवानी/कृषि में बी.एससी/एम.एससी या समकक्ष योग्यता।
- नायब तहसीलदार- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से प्रासंगिक ज्ञान या समकक्ष योग्यता के साथ स्नातक की डिग्री।
- जूनियर अनुवादक (ओएल)- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से हिंदी/अंग्रेजी में मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता।
- सहायक सुरक्षा अधिकारी- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सुरक्षा प्रशिक्षण के साथ स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता।
- सर्वेक्षक- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सर्वेक्षण में डिप्लोमा/प्रमाणपत्र या समकक्ष योग्यता।
- स्टेनोग्राफर ग्रेड डी- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से स्टेनोग्राफर या समकक्ष योग्यता के साथ 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण।
- पटवारी- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता।
- जूनियर सचिवालय सहायक- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से टाइपिंग के साथ 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता।
- माली- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता।
- मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता।
दिल्ली डीडीए भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीख और आयु सीमा
![Delhi Development Authority jobs]()
दिल्ली डीडीए भर्ती पदों पर आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 6 अक्टूबर से 5 नवंबर तक फॉर्म भर पाएंगे। वहीं फीस जमा करने की लास्ट डेट 5 नवंबर 2025 है। अधिकारिक सूचना के अनुसार, परीक्षा दिसंबर और जनवरी में कराई जा सकती है।
- आयु सीमा- 21 से 30 वर्ष
- आयु सीमा- 35 से 40 वर्ष (उप निदेशक/सहायक निदेशक)
दिल्ली डीडीए भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए प्रोसेस से पूरा कर सकती हैं-
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर, नौकरियां और इंटर्नशिप लिंक के अंतर्गत डायरेक्ट रिक्रूटमेंट 2025 पर क्लिक करें।
- अब नीचे बने चेकबॉक्स पर क्लिक कर आगे का प्रोसेस शुरू करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए वैलिड ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल्स दर्ज करें।
- इसके बाद यहां पर मांगी गई सही क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें और डीडीए आवेदन पत्र भरें।
- फिर फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।
- सभी डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद आवेदन पत्र जमा करें।
- ऑनलाइन भुगतान करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट लें।
इसे भी पढ़ें- Central Railway Recruitment 2025: सेंट्रल रेलवे में 24 हजार से ज्यादा अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकती हैं आवेदन; देखें डिटेल्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के
साथ।
Image Credit- freepik