
राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से बोर्ड पैटर्न पर कराई गई पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन(एमपीबोर्ड) के स्टूडेंट्स rskmp.in पर जा कर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार राज्य शिक्षा केंद्र 5वीं के 12 लाख से अधिक और 8वीं के 11 लाख से अधिक बच्चों का रिजल्ट आ चुका है। विद्यार्थी डायरेक्ट लिंक पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र क्यूआर कोड की मदद से भी अपने परिणाम को देख सकते हैं।
एमपी बोर्ड में पास होने के लिए विद्यार्थी को 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे, जिन उम्मीदवारों में इस परीक्षा में भाग लिया था वह एमपी राज्य शिक्षा की ऑफिशियल साइट mpbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट को देख सकते हैं। बता दें कि अगर कोई छात्र एक या दो विषय में फेल हो जाता है तो वह कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर दोबारा से परीक्षा दे सकता है। ऐसे में माता-पिता बच्चों पर ज्यादा दबाव न डालें।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको पिछले 5 सालों के 8वीं के टॉपर्स के बारे में बताएंगे। जिससे आप पता लगा सकते हैं कि पिछले सालों में बच्चों ने कितने प्रतिशत तक अंक प्राप्त किए थे।


रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल साइट पर जाकर रोल नंबर की मदद से रिजल्ट देखने के साथ ही अपनी ऑनलाइन मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- 12वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, यहां जानें पिछले 5 साल के टॉपर्स की लिस्ट
इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 8वीं की परीक्षा में लगभग 8 लाख छात्र शामिल हुए। परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट को 33 फीसद नंबर लाने अवश्यक है। हालांकि RTE गाइडलाइन के अनुसार कक्षा 1 से 8 के बीच पढ़ने वाले बच्चे को फेल नहीं किया जा सकता। वहीं, स्टूडेंट अपने मार्क्स इम्प्रूव करने के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम में हिस्सा ले सकता है।

इसे भी पढ़ें-पिछले 5 सालों में कौन रहा यूपी बोर्ड 10वीं में टॉपर, यहां देखें पूरी लिस्ट
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।