राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने इस विभाग में निकाली 800 से ज्यादा भर्ती, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने 800 से ज्यादा जेल प्रहरी की वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं राजस्थान जेल प्रहरी वैकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स।
RSMSSB Jail Prahari Recruitment
RSMSSB Jail Prahari Recruitment

राजस्थान में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने साल 2024 खत्म होने से पहले जेल प्रहरी की वैकेंसी अनाउंस कर दी है। इस वैकेंसी के तहत 800 से ज्यादा जेल प्रहरी के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन ने कुल कितने पदों पर वैकेंसी जारी की है और चयन के लिए क्या योग्यता रखी है।

RSMSSB जेल प्रहरी वैकेंसी 2025 की डिटेल्स

राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने कुल 803 जेल प्रहरी/जेल वार्डन की वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी के लिए 12 दिसंबर को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया था और आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर 2024 से शुरू हुई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, 22 जनवरी तक RSMSSB जेल प्रहरी वैकेंसी के लिए आवेदन किया जा सकता है और इस भर्ती के लिए 9 से 12 अप्रैल 2025 के बीच एग्जाम हो सकता है।

RSMSSB जेल प्रहरी वैकेंसी 2025 के लिए जरूरी योग्यता

RMSSB jail warden jobs

RSMSSB जेल प्रहरी वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 10वीं या मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से SSC पास होना चाहिए।

जेल प्रहरी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए। वहीं ऊपरी उम्र 26 साल तय की गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी के लिए ऊपरी उम्र में छूट का प्रावधान है।

नोटिफिकेशन के मुताबिक, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 साल की छूट है। महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 10 साल की छूट है। छूट के अन्य नियमों के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:नाबार्ड में स्पेशलिस्ट पदों पर निकली वैकेंसी, लास्ट डेट से लेकर योग्यता तक जानें अन्य डिटेल्स

RSMSSB जेल प्रहरी वैकेंसी 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • अगर आप राजस्थान में जेल प्रहरी की नौकरी करने के इच्छुक और योग्य हैं, तो इस वैकेंसी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर क्लिक करें।
  • होमपेज पर जेल प्रहरी वैकेंसी का नोटिफिकेशन क्लिक करें और फिर रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल डिटेल्स और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • डिटेल्स भरने के बाद एप्लीकेशन फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • सबमिट के बाद फ्यूचर रेफरेंस के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर लें।

RSMSSB जेल प्रहरी वैकेंसी की एप्लीकेशन फीस कितनी है?

RSMSSB jail warden online application

RSMSSB जेल प्रहरी वैकेंसी 2025 के लिए आवेदन करने वाले अनरिजर्व्ड, EWS और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये बतौर फीस जमा करने होंगे। वहीं अन्य के लिए एप्लीकेशन फीस 400 रुपये है।

RSMSSB जेल प्रहरी वैकेंसी के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

RSMSSB जेल प्रहरी वैकेंसी 2025 के तहत 803 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन तीन स्टेज में होगा। पहले स्टेज में लिखित परीक्षा होगी। दूसरे स्टेज में परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना होगा। वहीं तीसरे स्टेज में चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा। (इंटरव्यू में कॉन्फिडेंस बढ़ाएंगे ये टिप्स)

इसे भी पढ़ें:RBI ने निकाली वैकेंसी, जानें कब और कैसे कर सकते हैं आवेदन

RSMSSB जेल प्रहरी वैकेंसी का एग्जाम पैटर्न क्या है?

RSMSSB जेल प्रहरी वैकेंसी के सिलेक्शन प्रोसेस में लिखित परीक्षा शामिल है। ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस भी बताया गया है। जेल प्रहरी वैकेंसी के लिए लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें से सामान्य अध्ययन के 25, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के 45 और राजस्थान की जनरल नॉलेज के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा।

RSMSSB जेल प्रहरी वैकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर भी देख सकते हैं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP