Rajasthan High Court Vacancy 2025: राजस्थान हाई कोर्ट ने विभिन्न न्यायालयों और न्यायिक संस्थानों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती के लिए अधिसूचना पत्र रिलीज कर दिया है। इस घोषणा के तहत कुल 5,670 पदों पर आवेदन जारी किया है। 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार राजस्थान उच्च न्यायालय चपरासी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर 27 जून से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। अगर आपके पास 10वीं कक्षा की मार्कशीट है और आप सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको राजस्थान हाईकोर्ट ग्रुप डी 2025 भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
राजस्थान उच्च न्यायालय चपरासी भर्ती 2025 पात्रता मानदंड (Rajasthan High Court Group D Eligibility)
राजस्थान उच्च न्यायालय चपरासी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को तय मानदंड को पूरा होना बहुत जरूरी है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही, उम्मीदवारों ने 10वीं कक्षा में पास होना अनिवार्य है। जैसे कि ऊपर बताया है कि इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 27 जून को ओपन कर दी जाएगी। वहीं 26 जुलाई को आवेदन करने की आखिरी तिथि निर्धारित की गई है। परीक्षा शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 27 जुलाई, 2025 है।
राजस्थान उच्च न्यायालय भर्ती 2025 आवेदन शुल्क (Rajasthan High Court Group D Registration Fees)
राजस्थान उच्च न्यायालय में चपरासी भर्ती के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के लिए 650 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही राजस्थान के ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)/ईबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) वाले कैंडिडेट्स को 550 रुपये और राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वाले उम्मीदवार को 450 रुपये जमा करना होगा।
राजस्थान उच्च न्यायालय चपरासी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
राजस्थान उच्च न्यायालय चपरासी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं, तो नीचे समझिए कैसे भर सकते हैं फॉर्म
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद आवेदन पत्र भर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र जमा करने के बाद प्रिंट आउट जरूर लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों