Railway Group D Recruitment 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से ग्रुप D के 32438 रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए लास्ट डेट 1 मार्च 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं और अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही रेल भर्ती बोर्ड चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर या पोर्टल rrbapply.gov.in पर सीधे फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फीस 3 मार्च 2025 तक जमा की जा सकती है।
रेलवे भर्ती बोर्ड के ग्रुप D के विभिन्न पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन फीस 3 मार्च 2025 तक जमा की जा सकती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन करें ताकि किसी प्रकार की तकनीकी समस्या से बचा जा सके।
RRB ग्रुप D भर्ती 2025 के आवेदन और करेक्शन की जानकारी
रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप D के 32,438 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च 2025 है और इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in या rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद फीस भुगतान की अंतिम तिथि 3 मार्च 2025 है।
फॉर्म में सुधार करने का मौका
जिन अभ्यर्थियों से आवेदन भरते समय कोई गलती हो गई है, उन्हें 4 से 13 मार्च 2025 तक फॉर्म में सुधार करने का मौका मिलेगा। अभ्यर्थी इस दौरान ऑनलाइन माध्यम से अपने आवेदन में संशोधन कर सकते हैं।
योग्यता और आयु सीमा
- शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- न्यूनतम आयु सीमा: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा: 36 वर्ष
- आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
- आयु गणना की तारीख 1 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।
ऐसे करें आवेदन(Railway Group D Recruitment 2025 How To Apply)
- रेलवे की इस भर्ती के लिए सबसे पहले rrbapply.gov.in पर जाएं।
- CEN 8/24 (Level 1) भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- लॉगिन करके शेष डिटेल भरें और फॉर्म जमा करें।
- निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
आवेदन शुल्क (Railway Group D Recruitment 2025 Application Fees)
- जनरल/OBC/EWS: ₹500
- SC/ST/PH/EBC/महिला उम्मीदवार: ₹250
- अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करें ताकि किसी तकनीकी समस्या से बचा जा सके।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों