NEET UG 2025: नीट एग्जाम रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन पास, आवेदन करते समय न करें ये गलतियां

NEET UG 2025 Registration Last Date: वे छात्र जो मेडिकल कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं। उन्हें नीट परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। बता दें कि नीट पंजीकरण 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 मार्च, 2025 है। पंजीकरण विंडो रात 11:50 बजे पर बंद तक दी जाएगी।
image

NEET UG 2025 Registration: मेडिकल फील्ड के जाने-माने कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार का नीट की परीक्षा पास करना जरूरी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET 2025 आवेदन के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने वाली है। अब ऐसे में वे उम्मीदवार जो एमबीबीएस, बीडीएस, बीएमएस में दाखिला लेना चाहते हैं। लेकिन अभी तक आवेदन फॉर्म नहीं भरा है वे NEET UG आवेदन पत्र 2025 को NTA की ऑफिशियल साइट neet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें। बता दें कि एनटीए 7 मार्च, 2025 को नीट आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर दी जाएगी। जिन छात्रों ने अभी तक अपना आवेदन पत्र नहीं भरा है, वे आखिरी तिथि का इंतजार न करें क्योंकि इस दौरान सर्वर स्लो होने का डर रहता है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि आवेदन करते समय किस बात का ध्यान रखें। साथ ही फॉर्म में करेक्शन कब तक कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए कब जारी हुई अधिसूचना

NEET UG Registration 2025 Started

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, नीट यूजी 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 7 फरवरी, 2025 को शुरू हुई और 7 मार्च, 2025 को रात 11:50 बजे बंद हो जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय में किसी भी परेशानी से बचने के लिए तुरंत जाकर आवेदन करें।

वे छात्र जो लास्ट डेट से पहले NEET 2025 पंजीकरण पूरा कर लेंगे, वे प्रवेश परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। NTA स्नातक के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा, जो पूरे भारत में ग्रेजुएशन प्रोग्राम यानी MBBS, BDS, BHMS, BUMS, BAMS, BYMS में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है।

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में करना है MBBS कोर्स, तो जान लीजिए किस शहर में कितने हैं सरकारी मेडिकल कॉलेज

नीट 2025 आवेदन शुल्क

सामान्य और NRI उम्मीदवारों के लिए, शुल्क 1,700 रुपये है। जनरल-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल के लिए, शुल्क 1,600 रुपये है। एससी, एसटी, विकलांग व्यक्ति या बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) और थर्ड जेंडर श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये निर्धारित है।

NEET रजिस्ट्रेशन फॉर्म करेक्शन विंडो

Last date of NEET registration 2025

अगर आवेदन करते समय फॉर्म में किसी प्रकार की गलती हो गई है, तो छात्र 9 मार्च से लेकर 11 मार्च, 2025 तक इन गलतियों को सुधार सकते हैं।

नीट यूजी के लिए पात्रता मानदंड

NEET यूजी आवेदन के लिए छात्रों को तय मापदंड को पूरा करना जरूरी है। उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आवश्यक विषयों (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी) के साथ 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को NEET के लिए पात्र होने के लिए योग्यता परीक्षा में न्यूनतम प्रतिशत प्राप्त करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-Medical Courses Without NEET: 12वीं पास करने के बाद बिना नीट परीक्षा के कर सकते हैं ये मेडिकल कोर्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP