herzindagi
NCW Recruitment 2024

महिलाओं के लिए इस सरकारी ऑफिस में निकली वेकेंसी, जानें कहां और कैसे किया जा सकता है आवेदन

राष्ट्रीय महिला आयोग में महिलाओं के लिए वेकेंसी निकाली गई है। इस वेकेंसी के तहत प्रिंसिपल, प्राइवेट सेक्रेटरी, रिसर्च ऑफिसर जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी। आइए, यहां जानते हैं कि राष्ट्रीय महिला आयोग यानी NCW की नई वेकेंसी के लिए कहां और कैसे आवेदन किया जा सकता है। 
Editorial
Updated:- 2024-12-05, 14:19 IST

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) में नौकरी का मौका तलाश रही महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर है। आयोग ने कई रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 नवंबर 2024 तक, आयोग की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकती हैं। बता दें, राष्ट्रीय महिला आयोग की नई वेकेंसी सिर्फ महिलाओं के लिए है।

NCW ने किन-किन पदों पर निकाली कितनी वेकेंसी?

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की नई वेकेंसी के तहत अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी। इस वेकेंसी में सीनियर प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी, प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी, असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, असिस्टेंट लॉ ऑफिसर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए 1-1 पद पर भर्ती की जाएगी।

 वहीं रिसर्च ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 2-2 पद खाली हैं, जिनपर NCW की नई वेकेंसी के तहत भर्ती होगी। इसके अलावा रिसर्च असिस्टेंट पद पर 4, प्राइवेट सेक्रेटरी पद पर 5, पर्सनल असिस्टेंट पद पर 6 और लीगल असिस्टेंट पद पर 8 नियुक्तियां की जाएंगी।

राष्ट्रीय महिला आयोग की नई वेकेंसी के लिए जरूरी योग्यता क्या है? 

National commission for women vacancy

  • राष्ट्रीय महिला आयोग की नई वेकेंसी के लिए योग्यता पदानुसार तय की गई है। कुछ पदों के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 10वीं पास है, तो कुछ पदों के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट से पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है। आयोग की वेकेंसी के लिए उम्मीदवारों की योग्यता से जुड़ी अन्य डिटेल्स आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भी चेक कर सकती हैं।

  • NCW की वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवारों की उम्र 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 

  • महिला आयोग की नई वेकेंसी में चयनित उम्मीदवारों को पहले 3 साल के लिए अपनी सर्विसेज देने का अवसर मिलेगा। इन तीन सालों में सभी कर्मचारियों को सरकार द्वारा निर्धारित वेतन और अन्य भत्ते मिलेंगे। 3 साल के बाद कर्मचारी की सर्विस को बढ़ाया जा सकता है और खत्म भी किया जा सकता है।  

इसे भी पढ़ें: इस सरकारी कंपनी में निकली कई पदों पर वेकेंसी, 30 नवंबर से पहले कर सकते हैं आवेदन

राष्ट्रीय महिला आयोग की वेकेंसी के लिए कैसे अप्लाई करें?

  • NCW की नई वेकेंसी के लिए आवेदन करने की इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://ncw.nic.in/ पर जाएं और वहां से नोटिफिकेशन पीडीएफ और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।

  • राष्ट्रीय महिला आयोग की वेकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं रखी गई है, ऐसे में फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उसमें डिटेल्स ध्यान से भरें। 

  • फॉर्म में डिटेल्स भरने के साथ जरूरी डॉक्युमेंट्स अटैच करें। आवेदन फॉर्म के साथ एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, एक्सपीरियंस लेटर, ईमेल और मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा। 

  • सभी डॉक्यूमेंट्स को एक साथ अटैच करने के बाद एक लिफाफे में रखें और आयोग के पते पर भेजें, जो है- Joint Secretary,  National Commission for Women, Plot No. 21, Jasola Institutional Area, New Delhi-110025.

कितनी मिलेगी सैलरी? 

government jobs

  • राष्ट्रीय महिला आयोग की नई वेकेंसी में चयनित योग्य उम्मीदवारों को पद और अनुभव के अनुसार सैलरी मिलेगी। आयोग की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, लोअर डिविजन क्लर्क को 19,900 से लेकर 63,200 तक प्रतिमाह सैलरी मिल सकती है। 

इसे भी पढ़ें: एसएससी जीडी, सीजीएल टियर-2 एग्जाम डेट शीट जारी, परीक्षा में बैठने से पहले जान लें रूल्स वरना नहीं मिलेगी एंट्री

  • पर्सनल असिस्टेंट को प्रतिमाह 35,400 से लेकर 1,12,400 रुपये तक सैलरी मिल सकती है। 
  • जूनियर ट्रांसलेटर को प्रतिमाह 35,400 से 1,12,400 रुपये तक सैलरी मिल सकती है। 
  • लीगल असिस्टेंट को प्रतिमाह 44,900 से 1,42,400 रुपये तक सैलरी मिल सकती है। 
  • प्राइवेट सेक्रेटरी को प्रतिमाह 47,600 से 1,51,100 रुपये तक सैलरी मिल सकती है।

राष्ट्रीय आयोग की नई वेकेंसी, योग्यता और सैलरी से जुड़ी अन्य डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देख सकती हैं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।