herzindagi
instagram setting could expose your family friends contacts to hackers disable it immediately

इंस्टाग्राम की इस सेटिंग को अभी कर दें बंद, वरना हैकर जान सकते हैं आपके दोस्तों और रिश्तेदारों के फोन नंबर

आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर है और अगर हमें किसी को ढूंढना हो, तो हम अक्सर इंस्टाग्राम का सहारा लेते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अगर आपने इंस्टाग्राम की एक खास सेटिंग को चालू रखा है, तो आपके फोन के सभी कॉन्टैक्ट्स हैकर्स तक पहुंच सकते हैं? 
Updated:- 2025-07-10, 16:03 IST

आज का जमाना सोशल मीडिया का है, जहां लोग अपनी जिंदगी के हर पल को फोटो और वीडियो के जरिए पोस्ट करते हैं। वहीं, इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सोशल मीडिया ऐप है, जहां लोग फोटो शेयर करने के अलावा रिश्ते भी बनाते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं, इस ऐप की एक छोटी-सी सेटिंग आपके फोन में सेव सभी कॉन्टैक्ट्स को ख़तरे में डाल सकती है? अगर आपने अभी भी उस सेटिंग में 'Allow Access to Contacts' का ऑप्शन चुना हुआ है, तो इंस्टाग्राम आपके फोन के नाम, नंबर और ईमेल को अपने सर्वर पर अपलोड कर चुका होगा। इसमें ऐसे लोगों के नंबर भी शामिल होते हैं, जो शायद इंस्टाग्राम पर होते भी नहीं हैं।

इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा का कहना है कि इस सेटिंग से आप अपने जान-पहचान वाले लोगों को आसानी से ढूंढ पाते हैं, लेकिन यह डेटा लीक, फिशिंग अटैक और साइबर क्राइम का जरिया भी बन सकता है। इसलिए आज हम आपको इंस्टाग्राम की वो सेटिंग बताने जा रहे हैं, जिसे आपको तुरंत बंद कर देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- Instagram पर ऑनलाइन होकर भी दिखना चाहती हैं ऑफलाइन? फटाफट ऑन कर लें यह 1 सेटिंग...दोस्त भी पूछेंगे सीक्रेट

Prevent Instagram from accessing contacts,

Instagram Contacts Syncing क्या है?

जब आप पहली बार अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप इंस्टॉल करते हैं या बाद में सेटिंग्स में कोई परमिशन देते हैं, तो वह आपसे आपके मोबाइल कॉन्टैक्ट्स तक पहुंचने की अनुमति मांग सकता है।अगर आपने 'Allow Access to Contacts' पर 'हां' कर दिया है, तो इंस्टाग्राम आपके फोन में सेव किए गए सभी कॉन्टैक्ट्स को पढ़ सकता है और उन्हें अपने सर्वर पर अपलोड कर सकता है।

आमतौर पर, इंस्टाग्राम इस डेटा का इस्तेमाल आपको ऐसे लोगों से जुड़ने में मदद करने के लिए करता है जिन्हें आप जानते हैं। वहीं, दूसरे लोग भी आपको आपके नंबर या नाम से आसानी से ढूंढ सकें, इसके लिए भी यह काम करता है। इस डेटा से इंस्टाग्राम अपने एल्गोरिदम और नेटवर्क को बेहतर बनाता है। लेकिन, जब आपकी पूरी कॉन्टैक्ट लिस्ट इंस्टाग्राम के सर्वर पर चली जाती है, तो इसमें वो लोग भी शामिल होते हैं, जो इंस्टाग्राम पर होते भी नहीं हैं।

यह विडियो भी देखें

इंस्टाग्राम पर Contacts Syncing कैसे चेक और बंद करें?

अगर आप नहीं चाहते कि इंस्टाग्राम आपके फोन के कॉन्टैक्ट्स तक पहुंचे या उन्हें अपने सर्वर पर स्टोर करे, तो आप इसे आसानी से बंद कर सकते हैं।

Instagram contacts syncing danger

  • सबसे पहले Instagram ऐप खोलें और अपनी प्रोफाइल पर जाएं।
  • वहाँ ऊपर दाईं तरफ आपको तीन लाइन्स (हैमबर्गर मेन्यू) दिखाई देंगी, उन पर क्लिक करें।
  • अब 'Settings and Privacy' ऑप्शन को चुनें।
  • इसके बाद नीचे स्क्रॉल करते हुए 'Accounts Centre' पर जाएं।
  • यहां आपको 'Your Information and Permissions' नाम का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
  • फिर 'Uploaded Contacts' पर क्लिक करें।
  • अगर आपको वहां 'Connect Contacts' बटन ऑन दिखाई देता है, तो आपको उसे बंद कर देना होगा। इसका मतलब है कि इंस्टाग्राम अब आपके फोन से नए कॉन्टैक्ट्स नहीं पढ़ेगा या स्टोर नहीं करेगा।
  • अगर आप चाहते हैं कि पहले से अपलोड किए गए कॉन्टैक्ट्स भी हटा दिए जाएं, तो वहीं पर 'Manage Contacts' पर टैप करके उन्हें डिलीट भी किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- कहीं किसी और ने तो लॉगइन नहीं कर रखा आपका Instagram अकाउंट? मिनटों में पता लगाकर ऐसे करें लॉगआउट

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।