हाईस्कूल, इंटर पास करने के बाद स्टूडेंट्स सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाता है ताकि वह बेहतर भविष्य बना सकें। अगर आप भी सरकारी नौकरी करने की चाह रखते हैं, तो आप देश भर में अलग-अलग विभागों में निकले 51,000 से अधिक पदों पर आवेदन कर सकती हैं। इसमें आपको योग्यता और आप किसी भर्ती के लिए फिट बैठते हैं, इसके बारे में जानने की जरूरत होगी। इस आर्टिकल में आज हम इन नौकरियों के लिए मांगी गई योग्यता, उम्र और आवेदन प्रकिया के बारे में बताने जा रहे हैं।
रेलवे में निकली भर्ती के लिए करें आवेदन
अगर आप रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो आप इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कुल 11,558 पदों पर भर्ती निकाली है। बता दें, ये भर्तियां अलग-अलग पदों पर हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आप RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं। आवेदन विंडों 14 सितंबर से खोल दी जाएगी। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 अक्तूबर है। इन पदों पर इंटरमीडियट या ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की उम्र 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें-CA Intermediate Exam: अब सीए परीक्षा की फ्री में तैयारी कराएगा ICAI, जानें किन विषयों की होगी ऑनलाइन पढ़ाई?
एसएससी जीडी कांस्टेबल पद पर करें आवेदन
केंद्रीय पुलिस बलों में कुल 39,481 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास और उनकी उम्र 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए। स्टूडेंट्स 5 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। SSC की ऑफिशियल साइट ssc.gov.in पर जाकर इन पदों पर आवेदन कर सकती हैं।
UPSC के इन पदों पर करें आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग में कुल 85 पदों पर भर्तियां निकली हैं। अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं,तो 4 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास जियोलॉजिकल साइंस, जूलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री में मास्टर्स की डिग्री होना जरूरी है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी की उम्र 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए। UPSC की ऑफिशियल साइट upsconline.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों