भारतीय रेलवे के साथ नौकरी का मौका तलाश रहे युवाओं के लिए गुडन्यूज है। भारतीय रेलवे के रिक्रूटमेंट सेल ने नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। रेलवे की इस भर्ती के तहत 1700 से ज्यादा रिक्तियों पर भर्ती होगी। कमाल की बात यह है कि नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे की नई भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा के होगा। अगर आप भी रेलवे की नई भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहती हैं, तो यहां डिटेल्स देख सकती हैं।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने उत्तर पश्चिमी रेलवे में कुल 1791 वेकेंसी निकाली हैं। इस वेकेंसी के तहत योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति अलग-अलग कार्यालयों के लिए होगी। आइए, यहां जानते हैं किस कार्यालय में कितनी वेकेंसी हैं।
डीआरएम कार्यालय, अजमेर में 440 वेकेंसी हैं, बीकानेर में 482, जयपुर में 532, जोधपुर में 67 वेकेंसी हैं। वहीं बीटीसी कैरिज, अजमेर में 99, बीटीसी एलओसूीओ अजमेर में 69 भर्तियां की जाएंगी। कैरिज वर्कशॉप, बीकानेर में 32 और कैरिज वर्कशॉप जोधपुर में 70 पदों पर भर्ती होगी।
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे की नई वेकेंसी के लिए 10 नवंबर 2024 से आवेदन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 दिसंबर 2024 तक इस वेकेंसी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: नौकरी पाने का मौका! IDBI बैंक में निकली इन पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन और जानें सैलरी
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे अपरेंटिस वेकेंसी 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों 50 परसेंट अंकों के साथ 10वीं और संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे अपरेंटिस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। रेलवे ने रिजर्व कैटेगरी यानी ओबीसी, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी उम्र में छूट का क्या प्रावधान रखा है, इसकी डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के अपरेंटिस वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nwr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। इस ऑप्शन में आपको Engagement of Apprentices का लिंक दिखाई देगा, इसे क्लिक करें।
अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा, इसमें अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, एजुकेशनल और पर्सनल डिटेल्स ध्यान से भरें।
डिटेल्स भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स (आधार कार्ड, 10वीं पास सर्टिफिकेट और अन्य) अपलोड करें।
बता दें, आपका फॉर्म तब ही सबमिट होगा, जब आप आवेदन शुल्क जमा कर देंगी। आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट जरूर लें।
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले अनरिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस के तौर पर जमा कराने होंगे। वहीं आवेदन शुल्क से एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं को छूट दी गई है।
इसे भी पढ़ें: GAIL Recruitment 2024: इस बड़ी कंपनी ने सीनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों पर निकाली भर्ती, लाखों में होगी महीने की सैलरी
RRC की नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे की नई वेकेंसी के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसमें 10वीं के अंक और अन्य योग्यताओं को ध्यान में रखा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और आखिरी में मेडिकल टेस्ट होगा। रेलवे की नई वेकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स को आप वेबसाइट पर भी देख सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।