Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना ने 5 जुलाई 2025 को INCET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है। वे उम्मीदवार जो भारतीय नौसेना नागरिक प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के तहत 882 पदों पर कैंडिडेट्स को चयनित किया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई, 2025 है। अगर आप इंडियन नेवी में नौकरी करने की चाह रखते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं इन पदों पर नौकरी पाने के लिए योग्यता, सिलेक्शन प्रोसेस, आयु सीमा और अन्य जरूर डिटेल्स क्या हैं।
भारतीय नौसेना के लिए पात्रता मापदंड
इच्छुक कैंडिडेट, जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास कम से कम 10वीं और 12वीं पास मार्कशीट होना जरूरी है। बता दें कि नौसेना से निकाले गए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई हैं। साथ ही अगर आप सिविलियन मोटर ड्राइवर ऑर्डिनरी ग्रेड के लिए आवेदन करते हैं, तो आपके पास हैवी गाड़ियों के लिए लाइसेंस भी होना जरूरी है। अगर बात करें आयु सीमा की तो इसमें 45 साल से लेकर 18 साल के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। हालांकि ये आयु सीमा अलग-अलग पद के हिसाब से निर्धारित की गई है।
इसे भी पढ़ें-सरकारी नौकरी करने वाले क्रिकेटर्स को कैसे मिलती है इतनी छुट्टियां? 80% लोग नहीं जानते इसकी असल वजह
चयन प्रक्रिया
सभी शॉर्टलिस्ट किए गए योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी जिसमें अंग्रेजी और हिंदी (सामान्य अंग्रेजी को छोड़कर) दोनों में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और समय अवधि 90 मिनट होगी।
परीक्षा शुल्क
अभ्यर्थियों (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिक और महिला अभ्यर्थियों को छोड़कर, जिन्हें शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है) को 295 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। रजिस्ट्रेशन फीस कैंडिडेट्स नेट बैंकिंग का उपयोग करके या वीजा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई का उपयोग करके ऑनलाइन मोड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
कैसे करें इंडियन नेवी ग्रुप सी और बी पदों के लिए आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर क्लिक करें।
- इसके बाद होम पेज पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें।
- इस प्रोसेस को करने के बाद लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- आवेदन करने के बाद भरी गई जानकारी को चेक करें।
- आखिर में आवेदन शुल्क जमा कर प्रिंट आउट लें।
इसे भी पढ़ें-योग में कैसे बनाएं करियर, कहां से करें पढ़ाई? जानें कोर्स के बारे में सबकुछ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों