herzindagi
image

वर्क एंग्जायटी से जूझ रहे लोग इन टिप्स की मदद से पा सकते हैं करियर में सफलता

अगर एंग्जाइटी से जूझ रहे हैं तो ऐसे में करियर में सक्सेस होने का प्रेशर कहीं ना कहीं आपके तनाव को बढ़ा सकता है। लेकिन ऐसे में कुछ छोटे-छोटे टिप्स आपके काम आएंगे।
Editorial
Updated:- 2025-05-18, 13:30 IST

हम सभी अपने करियर में सफलता की नई ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं। लेकिन हर किसी के लिए करियर में सफलता पाना इतना भी आसान नहीं होता है। खासतौर से, अगर आप एंग्जाइटी की समस्या से जूझ रहे हैं तो काम के प्रेशर से लेकर डेडलाइन्स व छोटे-छोटे टास्क भी आपको काफी भारी महसूस हो सकते हैं। जिससे अपने करियर में आगे बढ़ना यकीनन काफी मुश्किल हो सकता है।

जो लोग एंग्जाइटी से परेशान रहते हैं, उनके लिए करियर में सक्सेस पाना आम लोगों की तुलना में कहीं अधिक मुश्किल काम हो सकता है, लेकिन यह नामुमकिन बिलकुल भी नहीं है। अगर आप थोड़ा समझदारी दिखाएं और चीजों को धीरे-धीरे व एक-एक कदम बढ़ाते हुए करें, तो इससे आप भी सफलता की नई इबारत लिख सकते हैं।

साथ ही साथ, इससे आपको अतिरिक्त दबाव भी महसूस नहीं होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी एंग्जाइटी पर कंट्रोल करते हुए भी अपने करियर को नई उड़ान दे सकते हैं-

छोटे-छोटे गोल्स करें सेट

Job tips for people with anxiety

करियर में सफलता पाना तो हम सभी चाहते हैं, लेकिन इसका सबसे अच्छा तरीका होता है कि छोटे कदमों से शुरुआत की जाए। जब आप छोटे-छोटे गोल्स सेट करते हैं तो उन्हें अचीव करना भी काफी आसान होता है। साथ ही साथ, इससे आपको तनाव भी कम होता है।

इसे जरूर पढ़ें- महिलाएं इन 5 सस्ते और बेहतरीन कोर्स से बना सकती हैं करियर

जब किसी बड़े काम को छोटे हिस्सों में बांट लिया जाता है, तो इससे घबराहट कम होती है। आपको पूरा पहाड़ नहीं चढ़ना है, बस अगला कदम उठाना है। वैसे भी जब छोटे-छोटे टारगेट पूरे होते हैं, तो मन में यकीन आता है कि मैं कर सकता हूं और इससे धीरे-धीरे बड़ी सफलता हासिल करना आसान हो जाता है।

डीप ब्रीदिंग को बनाएं रूटीन का हिस्सा

अगर आप एंग्जाइटी से जूझ रहे हैं तो ऐसे में माइंडफुलनेस और डीप ब्रीदिंग हर दिन करना काफी अच्छा माना जाता है। इससे आपके लिए तनाव को बेहतर तरीके से मैनेज करना आ जाता है।

अगर काम के बीच में या फिर मीटिंग से पहले आपका तनाव बढ़ता है तो कुछ देर आंखें बंद करके गहरी सांसें लें। जब ध्यान अपनी सांसों पर टिक जाता है, तो चिंता खुद-ब-खुद पीछे छूट जाती है। जब आप शांत रहते हैं तो इससे सोचने व सही फैसले लेना आसान हो जाता है।

सपोर्ट सिस्टम बनाएं

overcoming anxiety in the workplace

जिन लोगों को एंग्जाइटी की शिकायत होती है, वे अक्सर खुद को बहुत अधिक थका हुआ या अकेला महसूस करते हैं। ऐसे में उनके काम या करियर पर असर पड़ना स्वाभाविक है। ऐसे में अगर आप अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं तो कोई ना कोई सपोर्ट सिस्टम जरूर बनाएं।

इसे जरूर पढ़ें- महिलाएं इन 5 कोर्स को कर बना सकती हैं बेहतर करियर

चाहे वो कोई दोस्त हो, कलीग हो, मेंटर हो या थेरेपिस्ट, किसी भरोसेमंद इंसान से बात करने से मन हल्का होता है। जब आपके मन में चीजें साफ होती हैं तो इससे कहीं ना कहीं आपके करियर पर भी अच्छा असर पड़ता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।