स्वच्छता को लेकर लोगों ने पूरे देश में एक मुहिम छेड़ी हुई है। इसलिए, अगर आपके घर के आस-पास कचरा फैला हुआ है, तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप निगम में इससे संबंधित अधिकारियों को नहीं जानते तो भी अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अपने मोहल्ले, गली और शहर को स्वच्छ बनाने में आप भी भागीदार बन सकते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि हम हर रोज के कामकाज में अपने आस-पास फैली गंदगी को लेकर किसी से शिकायत नहीं कर पाते हैं या अपने नजदीकी नगर निगम में जा कर शिकायत करना थोड़ा टाइम टेकिंग और सिरदर्द का काम समझते हैं।
अब एमओएचयूए आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने अपना आधिकारिक स्वच्छता ऐप लॉन्च किया है। स्वच्छता अभियान की पहल को आगे बढ़ाने के लिए नगर निगमों ने कचरे की शिकायत दर्ज करने के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इससे अब आप सिर्फ एक फोटो डालकर निगम के सफाई कर्मी से सफाई का अनुरोध कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: महंगे कपड़े साफ करने के बाद ईजी के घोल को न समझें बेकार, यूं करें घर की सफाई
भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) ने इस ऐप को लॉन्च किया है। इस ऐप का इस्तेमाल करके ज्यादातर नगर निगमों में शिकायत की जा सकती है है। साथ ही, कचरे के ढेर, सफाई नहीं होने, जलभराव आदि जैसी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। इस ऐप में हिंदी सहित कई भाषाओं में भी शिकायत करने की सुविधा मिलती है। साथ ही, अपनी शिकायतों पर समय से कार्रवाई की निगरानी भी कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
कई नगर निगम इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। जैसे, दिल्ली, गुरुग्राम, जयपुर आदि। कचरे के ढेर, टूटी हुई नालियों और मरे हुए पशुओं को ले जाने जैसी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। साथ ही, कचरा उठाने के समय का शेड्यूल देख सकते हैं। इसके अलावा, ऐप की मदद से कचरा को अलग-अलग रखना और वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में जानकारी पा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: मानसून में लेदर के सोफे का ऐसे रखें ध्यान और बदबू और फंगस से बचाएं
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik/ Swachhata-MoHUA
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।