आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है और ऐप्स ने हमारे कई कामों को आसान बना दिया है, लेकिन कुछ ऐप्स ऐसे भी होते हैं, जो आपके फोन से अनइंस्टॉल होने के बाद भी आपका डेटा चुराते रहते हैं। यह सुनकर भले ही आपको हैरानी होगी, पर यह एक गंभीर प्राइवेसी समस्या है, जिससे कई यूजर्स जूझ रहे हैं। इससे आपके निजी जानकारी, लोकेशन, कॉन्टैक्ट्स और दूसरी संवेदनशील जानकारियों का गलत इस्तेमाल हो सकता है। ऐसा अक्सर उन ऐप्स के साथ होता है जिन्हें आपने अपने डिवाइस से पूरी तरह से हटाया नहीं है या उन्होंने आपके डेटा तक पहुंच की अनुमति अभी भी बरकरार रखी हुई है।
अगर आप भी इस चिंता से परेशान हैं और जानना चाहते हैं कि अपने डेटा को कैसे सुरक्षित रखा जाए, तो यह लेख आपके लिए है। हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप अनइंस्टॉल किए गए ऐप्स को आपका डेटा चुराने से रोक सकती हैं और अपनी डिजिटल प्राइवेसी को मजबूत कर सकती हैं। आइए, इन महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में जान लेते हैं।
आपको लग सकता है कि ऐप डिलीट करने से सब खत्म हो गया, लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता। इसके कई कारण हो सकते हैं
यह विडियो भी देखें
अपने डेटा को सुरक्षित रखने और अनइंस्टॉल किए गए ऐप्स को इसे चुराने से रोकने के लिए इन आसान टिप्स को फॉलो करें।
किसी भी ऐप को अनइंस्टॉल करने से पहले, उसकी सेटिंग्स में जाकर सभी दी गई परमीशन्स को बंद कर दें। इसके लिए एंड्रॉइड फोन में सेटिंग्स > ऐप्स (या ऐप्स और नोटिफिकेशन) > उस ऐप का चयन करें > परमीशन्स > सभी परमीशन्स बंद करें। iOS के लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं। फिर, प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी > उस ऐप का चयन करें > दी गई परमीशन्स को बंद करें।
अनइंस्टॉल करने से पहले, ऐप के डेटा और कैश को क्लियर करना न भूलें। यह आपके डिवाइस पर ऐप द्वारा स्टोर किए गए किसी भी अस्थायी डेटा को हटा देगा। एंड्रॉइड यूजर्स को सेटिंग्स > ऐप्स > उस ऐप का चयन करें > स्टोरेज > क्लियर कैश और क्लियर डेटा कर देना है।
यदि ऐप एक अकाउंट सिस्टम का उपयोग करता है (जैसे सोशल मीडिया, शॉपिंग या गेमिंग ऐप्स), तो ऐप को अनइंस्टॉल करने से पहले उस ऐप के भीतर से अपना अकाउंट डिलीट करने का प्रयास करें। यह उनके सर्वर से आपका डेटा हटा सकता है। यदि ऐप में यह विकल्प नहीं है, तो उनकी प्राइवेसी पॉलिसी देखें या उनके सपोर्ट से संपर्क करें।
समय-समय पर अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर उन सभी ऐप्स की परमीशन्स की समीक्षा करें जो आपके डिवाइस पर मौजूद हैं। जिन परमीशन्स की आपको जरूरत नहीं है, उन्हें बंद कर दें।
यदि आपने किसी ऐप का उपयोग करके अपनी Google या Facebook ID से लॉग इन किया है, तो इन अकाउंट्स की सेटिंग्स में जाकर देखें कि किन ऐप्स को आपके डेटा तक पहुंच मिली हुई है। जिन ऐप्स का आप उपयोग नहीं करते, उनकी पहुंच हटा दें। इसके लिए अपने गूगल अकाउंट में जाएं > सिक्योरिटी > थर्ड-पार्टी ऐप्स विद अकाउंट एक्सेस। फेसबुक के लिए सेटिंग्स एंड प्राइवेसी > सेटिंग्स > ऐप्स एंड वेबसाइट्स में जाकर चेक करें।
इसे भी पढ़ें- कटे हुए चार्जिंग केबल से आप भी करती हैं स्मार्टफोन चार्ज? सच जानकर रह जाएंगी हैरान, ना लें हल्के में
हमेशा Google Play Store या Apple App Store जैसे विश्वसनीय स्रोतों से ही ऐप्स डाउनलोड करें। थर्ड-पार्टी वेबसाइटों से ऐप्स डाउनलोड करने से बचें, क्योंकि वे अक्सर मैलवेयर या गुप्त ट्रैकिंग कोड से संक्रमित हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Mobile Spying Feature: आपको पता है फोन के ये फीचर्स चुपचाप करते हैं आपकी जासूसी? सेटिंग्स में तुरंत करें ये जरूरी बदलाव
अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम (Android/iOS) को हमेशा अपडेटेड रखें। अपडेट्स में अक्सर सुरक्षा पैच शामिल होते हैं जो नई कमजोरियों को ठीक करते हैं।
इसे भी पढ़ें- फोन में पानी चला जाए तो क्या करें? यहां जानें बिना खर्च किए मोबाइल को बचाने के सबसे आसान व जरूरी टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।