how to secure my whatsapp account from hackers know step by step full guide

WhatsApp यूजर्स के लिए रेड अलर्ट; मैसेजिंग ऐप के जरिए लूट रहे हैं हैकर्स, ऐसे रखें अपना अकाउंट सेफ

सोशल मीडिया भी साइबर ठगी का एक बड़ा जरिया बन चुका है। व्हाट्सएप पर अब हैकर्स ऐसे फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों को पागल बना रहे हैं, जिससे  ब्लैकमेल करना और लूटना आसान हो गया है।
Editorial
Updated:- 2025-12-31, 15:31 IST

आजकल हैकिंग के तरीके इतने ज्यादा अलग हो गए हैं कि आप सामने वाले व्यक्ति पर आंख बंद करके भरोसा कर लेंगे। ऑनलाइन हैकिंग से होने वाले फ्रॉड पिछले कुछ समय से ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ जहां, आज के समय में लोग ऑनलाइन पेमेंट पर निर्भर होते जा रहे हैं, उतना ही ऑनलाइन हैकिंग  की परेशानियां भी बढ़ती जा रही है।  आजकल हैकिंग के तरीके इतने चालाक और अलग-अलग हो चुके हैं कि आम व्यक्ति सामने वाले पर आंख बंद करके भरोसा कर लेता है। पीड़ित को जरा-सा भी शक नहीं होता और कुछ ही मिनटों में उसके बैंक खाते या डिजिटल वॉलेट खाली हो जाते हैं। आजकल एक नया ट्रेंड मैंसिग ऐप के जरिए फ्रॉड करना चल रहा है। अलग-अलग खबरों में वॉट्सऐप यूजर्स के साथ फ्रॉड की घटना हुई है। ऐसे में लोग अपने अकाउंट को सेफ करने के टिप्स सर्च कर रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp द्वारा चल रहे हैक के बारे में बताएंगे, जिससे जानने के बाद आप फ्रॉडर्स से बच सकती हैं।

फर्जी OTP या KYC अपडेट मैसेज

  • अब बैंक के मैसेज व्हाट्सएप पर भी आने लगे हैं।
  • क्रेडिट कार्ड या लोन से लेकर आने वाले अपडेट आपके व्हाट्सएप पर शेयर करते हैं।
  • ऐसे में यूजर्स को बैंक द्वारा लिंक भी शेयर किया जाता है।
  • हालांकि, बिना वेरिफाई किए इन लिंक पर क्लिक करना खतरनाक हो सकता है।
  • फ्रॉडर्स अब बैंक, Paytm, या WhatsApp सपोर्ट बनकर मैसेज भेजते हैं।
  • इसमें वह KYC अपडेट नहीं किया तो अकाउंट बंद हो जाएगा ऐसी बातें भी करते हैं और ओटीपी भी मांगते हैं।
  • आप जैसे ही किसी लिंक पर क्लिक करते हैं या  OTP शेयर करते हैं, तो अकाउंट खाली हो जाता है।

इसे भी पढे़ं- Mobile Phone Camera Hacks: फोटो क्‍ल‍िक करने के अलावा ये 5 सीक्रेट काम भी करता है आपका फोन, क्या आप जानती हैं ये स्मार्ट ट्रिक्स?

इनाम जीतने का ऑफर

  • अनजान नंबर से या किसी दोस्त साथी द्वारा इनाम जितने के लिंक भी आजकल व्हाट्सएप पर शेयर किए जाते हैं।
  • कई बार आपके दोस्तों को भी इसके बारे में पता नहीं होता, लेकिन इनाम मिलने के लालच में वह आपसे शेयर कर देते हैं।
  • कई बार आपने इस तरह के मैसेज पढ़ें होंगे कि 10 लोगों को यह लिंक शेयर किया, तो गूगल पे पर 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
  • इस तरह के इनाम कई बार फ्रॉड होते हैं, इसलिए इन पर क्लिक न करें।

how to secure my whatsapp account from hackers know step by step full guides

दोस्त या रिश्तेदार बनकर पैसे मांगना

  • कई लोगों से फ्रॉडर्स दोस्त या रिश्तेदार बनकर बात करते हैं।
  • पहले वह कई दिनों तक झूठ बोलकर बात करते हैं कि यह मेरा नया नंबर है सेव कर लो।
  • जब आप लगातार उनसे बात करते हैं, तो आपको उनपर भरोसा हो जाता है।
  • फिर उसी नंबर से इमरजेंसी बताकर पैसे मंगवाते हैं।
  • आप भरोसे में आकर तुरंत ट्रांसफर करवा लेते हैं।

इसे भी पढे़ं- नए साल से पहले आ गया Happy New Year Scam, 1 क्लिक में हैक हो सकता है बैंक अकाउंट और मोबाइल

how to secure my whatsapp account from hackers know step by step full guideq

फेक जॉब और वर्क फ्रॉम होम ऑफर

  • व्हाट्सएप पर कई बार इस तरह के मैसेज आते हैं, जिसमें आपको नौकरी का झांसा दिया जाता है।
  • इसमें वर्क फ्रॉम होम देने का बात कहकर, रोज 1000–5000 कमाने का लालच दिया जाता है।
  • आपको भरोसा दिलाने के लिए फ्रॉडर्स पहले थोड़ा पैसा भेजते भी हैं।
  • जब आप उनपर भरोसा करने लग जाते हैं, तो वह निवेश के नाम पर लूट लेते हैं।
  • कैसे फोन हैक हो जाता है? इसके बारे में आपको पता होना चाहिए। 

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।