आज के महंगाई के दौर में, हर महीने कुछ पैसे बचाना मुश्किल हो सकता है। लेकिन थोड़ी सी योजना और प्रयास से आप अपने खर्चों में कटौती करके अच्छी बचत कर सकती हैं। दरअसल, बचत करना भी एक कला है, जो हर किसी के लिए बस की बात नहीं। अगर कोई खर्चीले स्वभाव का है, तो उनसे चाहकर भी सेविंग नहीं हो पाता है। पर, आज हम बात कर रहे हैं, एक होम मेकर महिला के बारे में, जिन्हें हर महीने घर चलाने के लिए एक फिक्स अमाउंट दिए जाते हैं। इनमें कुछ महिलाएं घर खर्चों को मैनेज करते हुए तो अच्छी सेविंग कर लेती हैं। वहीं, कई महिलाएं अपने खर्चीले स्वभाव के कारण बचत नहीं कर पाती हैं। अगर आपके साथ भी ये समस्या है और आप घर खर्चों को देखते हुए 5000 तक की बचत करने पर विचार कर रही हैं, तो चलिए आज फाइनेंशियल प्लानर और द रिचनेस प्रिंसिपल किताब के लेखक तारेश भाटिया से बचत की टिप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
बचत करने के लिए एक बजट बनाना जरूरी होता है। इसके लिए सबसे पहले घर खर्च के लिए मिलने वाले अमाउंट और पिछले महीने होने वाले खर्चों को लिख लें। इससे आपको पता चलेगा कि आपका पैसा कहां जा रहा है और आप कहां कटौती कर सकते हैं। इसके बाद अब इस महीने की बजट तैयार करके अपने सेविंग पर काम कर सकती हैं।
आप महीने भर की बचत के लिए सप्ताह से भी पैसे बचाना शुरु कर सकते हैं। हर हफ्ते अपने खर्चे पर कंट्रोल रखें। सिर्फ जरूरी चीजों के लिए ही खर्च करें। अगर कोई बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण न हो तो उसमें फालतू खर्च करने से बचें। इसमें बाहर खाने, मनोरंजन, कपड़े और अन्य गैर-आवश्यक चीजों पर खर्च करना शामिल हो सकता है। ऐसे छोटे-छोटे स्टेप्स को फॉलो करके आप महीने में 5 हजार तक की बचत भी कर सकती हैं।
इमरजेंसी कभी भी किसी के साथ भी आ सकती है, तो इसके लिए पहले से ही फंड तैयार रखें। ताकि अचानक परेशानी आने पर आप इससे बाहर निकल सकें।
इसे भी पढ़ें- शादी से पहले इस तरह से कर सकती हैं फाइनेंशियल प्लानिंग
आप हर महीने सेविंग क्यों करना चाहती हैं, इसके बारे में पहले विचार कर लें। क्योंकि लक्ष्य निर्धारण के बाद आप सेविंग के ऊपर अच्छे से फोकस कर पाएंगी। अगर आप घरेलू उपकरण, रसोई की चीजें, आभूषण आदि कुछ के लिए टार्गेट करके बचत कर रही हैं, तो आपको गोल सेट करके ज्यादा से ज्यादा बचत करने में मदद मिल सकती है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- मां बनने की हो रही है प्लानिंग? तो पहले ही कर लें फाइनेंस से जुड़ी ये तैयारियां
अगर आपको अभी भी परेशानी हो रही है और आप महीने में बचत नहीं कर पा रही हैं, तो किसी फाइनेंशियल सलाहकार की मदद भी ले सकती हैं। अगर आपके घर में या दोस्तों में कोई फाइनेंशियल प्लानर है, तो आप उनसे भी सलाह ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- आपको पता होने चाहिए निवेश से जुड़े इन 6 सवालों के जवाब
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।