herzindagi
How do check someone read my email

भेजा गया मेल पढ़ा गया या नहीं जानने के लिए फोन में करें बस ये एक सेटिंग

Tech Tips: अक्सर हम सभी मेल भेजने के बाद चेक नहीं कर पाते हैं कि मेल सामने वाले पर्सन ने पढ़ा है या नहीं। ऐसे में यह ट्रिक आपके बेहद काम आने वाली है।
Updated:- 2024-02-07, 17:24 IST

Gmail Account Tips: ऑफिस से जुड़े मेल हो या किसी पर्सनल काम से जुड़े मैसेज भेज तो देते हैं। लेकिन इस बात का पता नहीं लगा पाते हैं कि सामने वाले पर्सन ने मेल पढ़ा है या नहीं। ऐसा अक्सर होता है कि हम मेल का रिस्पॉन्स आने का इंतजार करते हैं और लोग ईमेल पढ़ने के बाद भी यह बहाने बनाते हैं कि मैंने मेल चेक नहीं किया या पढ़ा नहीं। अगर आप इस समस्या से परेशान हैं तो आपको बता दें कि आप अपने भेजे गए मेल को देख सकते हैं कि वह पढ़ा गया है या नहीं। चौकिए नहीं यह सच है। चलिए बताते हैं कैसे।

मेल स्टेटस चेक करने का प्रोसेस

how to check my gmail message read or not

Gmail पर भेजे गए मैसेज का स्टेटस देखने के साथ-साथ आप यह भी पता लगा सकती हैं कि सामने वाला पर्सन आपके मेल को कितनी देर तक रीड किया है।

  • इसके लिए सबसे पहले क्रोम ब्राउजर पर जाएं। इसके बाद साइड कॉर्नर पर बने थ्री डॉट पर टैप  करें। 
  • क्लिक करने के बाद इमेज में बने मेन्यू को ओपन कर Extension ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • एक्सटेंशन पर टैप करने के बाद लास्ट ऑप्शन Get More Extension  पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें- क्या आपके पावर बैंक में भी दिखते हैं ये 5 लक्षण? हो सकते हैं खराब होने के संकेत

  • अब सर्च बार पर मेल ट्रैकर को लिखकर चेक करें। जब आप मेल ट्रैकर पर सर्च करेंगे आपके सामने कई ऑप्शन नजर आएंगे।
  • आपको मेल ट्रैकर जीमेल ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद इसे एड टू क्रोम करें। अब इस पर अपने जीमेल अकाउंट को साइन इन करें।
  • अब Allow Option  पर क्लिक करें। (1 मिनट में रिकवर करें डिलीट हुए फोटो)
  • इसके बाद मेल ट्रैक की तरफ से एक मैसेज रिसीव होगा। इस ऑप्शन पर लिखे हुए No thanks ऑप्शन पर टैप करें।
  • नेक्स्ट विंडो पक आपको Upgrade Permission का बटन दिखाई देगा। इस पर टैप कर क्लिक करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा। उस पर क्लिक करें।
  • मैसेज को कंपोज करने के बाद उसे सेंड करें। मेल सक्सेसफुल होने  पर मेल बॉक्स के साइड में एक सिंगल टिक दिखाई देगा।
  • जब सामने वाले पर्सन आपका मैसेज करेगा तो उस पर डबल टिक का ऑप्शन आएगा। अगर आप टाइम देखना चाहते हैं कि वह पर्सन कितनी देर तक आपकी मेल को पढ़ा है तो आप उस पर कर्सर ले जाकर चेक कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- Mobile Feature: मोबाइल फोन में मौजूद यह फीचर बताएगा बुखार है या नहीं, जानें कैसे करता है काम

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।