इन 5 सीक्रेट ट्रिक्स से बढ़ा सकती हैं पुराने स्मार्टफोन की डिस्प्ले क्वालिटी, मिनटों के काम से बच जाएंगे हजारों रुपये

क्या आप भी अपने फोन की डिस्प्ले क्वालिटी से परेशान हो गई हैं? क्या आप पुरानी बोरिंग डिस्प्ले क्वालिटी की वजह से नया फोन खरीदने जा रही हैं? तो रूक जाइए, क्योंकि यहां हम आपको ऐसी सीक्रेट ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप मिनटों के काम से हजारों रुपये बचा सकती हैं।
phone display settings

आज के समय में हमारी जिंदगी स्मार्टफोन के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती है। स्मार्टफोन का इस्तेमाल अब फैमिली या फ्रेंड्स से सिर्फ कनेक्ट रहने के लिए नहीं होता है। हम घंटों अपने स्मार्टफोन पर फिल्में और वेब सीरीज भी देखते हैं। ऐसे में अगर फोन की डिस्प्ले क्वालिटी खराब हो तो एंटरटेनमेंट में भी मजा नहीं आता है।

डिजिटल युग में तेजी से टेक्नोलॉजी बदल रही है और हर दिन नए फीचर्स वाले स्मार्टफोन और गैजेट्स लॉन्च हो रहे हैं। ऐसे में पुराने फोन के फीचर्स और डिस्प्ले क्वालिटी कम लगना बहुत ही आम बात है। अब अगर अपने दोस्त के फोन की डिस्प्ले क्वालिटी देखकर नया स्मार्टफोन लेने का प्लान कर लिया है, तो रुक जाइए। जी हां, क्योंकि यहां हम ऐसी सीक्रेट ट्रिक्स आपको बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप पुराने फोन की डिस्प्ले क्वालिटी को बढ़ा सकती हैं और मूवी-वेब सीरीज देखना का मजा डबल कर सकती हैं।

इन ट्रिक्स से बढ़ाएं पुराने स्मार्टफोन की डिस्प्ले क्वालिटी

स्क्रीन रेजोल्यूशन एडजस्ट करें

tips to improve display quality

ज्यादातर एंड्रॉयड फोन में स्क्रीन रेजोल्यूशन को एडजस्ट करने का ऑप्शन होना है। आप अपनी जरूरत के अनुसार स्क्रीन रेजोल्यूशन एडजस्ट कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा और वहां डिस्प्ले सेटिंग्स में इसे खोजना होगा।

इसे भी पढ़ें:फोन में दिख रहे हैं ये 7 अजीब संकेत, तो समझें हैक हो गया है आपका मोबाइल

बता दें, स्क्रीन रेजोल्यूशन कम रखने से फोन की डिस्प्ले क्वालिटी भले ही कम लग सकती है। लेकिन, फोन की बैटरी लाइफ लंबे समय तक बेहतर रह सकती है। वहीं, ज्यादा रेजोल्यूशन रखने से डिस्प्ले बेहतर होती है लेकिन, बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है।

ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट एडजस्ट करें

फोन की डिस्प्ले क्वालिटी को बढ़ाने में ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट आपकी मदद कर सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट की मदद से वीडियो और फोटो ज्यादा वाइब्रेंट और क्लियर दिखती हैं। इसे डिस्प्ले सेटिंग्स में जाकर मैन्युअली एडजस्ट किया जा सकता है। लेकिन, ध्यान रहे कि ब्राइटनेस इतना न बढ़ा लें कि आंखों पर जोर पड़ने लगे।

ज्यादा ब्राइटनेस की वजह से डिस्प्ले स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू लाइट आंखों पर नकारात्मक असर डालती है। ऐसे में अपने फोन की ब्राइटनेस एडजेस्ट करते समय ही ब्लू लाइट फिल्टर को भी ऑन करें। ब्लू लाइट फिल्टर की मदद से आंखें भी सुरक्षित रह सकती हैं और डिस्प्ले क्वालिटी में भी अच्छी रहती है।

कलर सेटिंग्स एडजस्ट करें

tricks in hindi to improve phone display quality

पुराने स्मार्टफोन की डिस्प्ले क्वालिटी को बढ़ाने के लिए कलर सेटिंग्स को भी एडजस्ट किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं और फिर डिस्प्ले के ऑप्शन पर क्लिक करें। डिस्प्ले में जाकर सर्च बार में कलर टेंपरेचर खोजें। यह ऑप्शन कई फोन में आई कंफर्ट शील्ड के नाम से भी मौजूद होता है। फोन की डिस्प्ले क्वालिटी को बढ़ाने में यह फीचर मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें:इस एक छोटी ट्रिक की मदद से बचा सकती है फोन का डाटा, पूरे दिन चलेगा इंटरनेट

स्क्रीन प्रोटेक्टर

आजकल बाजार में तरह-तरह के फोन स्क्रीन प्रोटेक्टर आते हैं, जिनसे फोन की डिस्प्ले क्वालिटी को बढ़ाया जा सकता है। बाजार में नॉर्मल टेंपर्ड और कर्व्ड टेम्पर्ड, 2डी और 3डी जैसे अनेक स्क्रीन प्रोटेक्टर आते हैं। ऐसे में अपने फोन के लिए अच्छी क्वालिटी और सूटेबल स्क्रीन प्रोटेक्टर ही लें, जो आपके डिस्प्ले एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद करे।

स्मार्टफोन रखें अपडेट

स्मार्टफोन में समय-समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट आते रहते हैं। ऐसे में अपने स्मार्टफोन को रेगुलर अपडेट करते रहें। ऐसा इसलिए, क्योंकि कई फोन में डिस्प्ले परफॉर्मेंस में सुधार करने वाले फिक्स और अपग्रेड शामिल होते हैं, जो यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

किन ट्रिक्स की मदद से फोन की डिस्प्ले क्वालिटी को बढ़ाया जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP