How To Grow YouTube Channel: आज के दौर में लगभग सभी सोशल मीडिया और यूट्यूब से पैसे कमा रहे हैं। हालांकि, इसमें सबको सफलता नहीं मिल पाती है। कई लोग काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं। तो कुछ चैनल के ग्रोथ न होने से परेशान भी नजर आते हैं। काफी ज्यादा मेहनत के बाद भी उन्हें सक्सेस हाथ नहीं लगती है। यह चैनल के ठीक तरीके से न बने होने के कारण भी हो सकता है। अगर आप भी इस रेस में हैं, लेकिन आपके यूट्यूब चैनल की ग्रोथ नहीं हो रही है, तो अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको चैनल की अच्छी ग्रोथ के लिए 5 बेहतरीन टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो करने के बाद आपको हफ्ते भर में ही असर दिखने लगेगा।
आपका यूट्यूब चैनल तभी स्ट्रॉन्ग हो सकता है, जब आप कोई एक स्पेशल कंटेंट तय कर लेंगी। सफलता के लि यह बेहद महत्वपूर्ण है कि आप एक विशिष्ट विषय या टॉपिक को चुनें, जिस पर आप वीडियो बनाना चाहते हैं। यह आपके दर्शकों को आकर्षित करने और उन्हें आपके चैनल पर बार-बार आने में मदद करेगा।
नए दर्शकों को अपने चैनल के तरफ आकर्षित करने और मौजूदा दर्शकों को बनाए रखने के लिए, आपको नियमित रूप से नए-नए वीडियो पोस्ट करने की आवश्यकता है। इससे आपको अच्छा एक्सपोजर भी मिलेगा और आपकी रीच बढ़ेगी।
यदि आप चाहते हैं कि लोग आपके वीडियोज देखें और उन्हें पसंद भी आए, तो आपको हाई क्वालिटी वाली विडियो बनाने की जरूरत है। यानी आपको अच्छी तरह से वीडियो को शूट करना होगा। साथ ही, कंटेंट भी जानकारीपूर्ण होनी चाहिए।
वीडियो को रैंक कराने में SEO आपकी मदद करेगा। SEO का मतलब है- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, जिसकी सहायता से व्यूअर्स आपके वीडियो को आसानी से ढूंढ सकते हैं। इसके अलावा, वीडियो पोस्ट करते समय टैग और वीडियो का थंबनेल जरूर डालें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- Blogging और Youtube से कैसे कर सकते हैं घर बैठे कमाई, यहां देखें ईजी टिप्स
यूट्यूब चैनल की अच्छी ग्रोथ के लिए आपको दर्शकों के साथ हमेशा जुड़े रहना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप कभी कभी कुछ सवाल भी पोस्ट कर सकते हैं। इससे व्यूअर्स कमेंट के जरिए आपसे जुड़े रहेंगे और आपकी इंगेजमेंट भी बढ़ेगी। इसके अलावा, कभी-कभी लाइव आकर लोगों के साथ इंटरैक्शन भी आपकी ग्रोथ में काफी मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें- Youtube Videos Viral करने के लिए आजमाएं ये टिप्स, मिनटों में बढ़ा सकता है व्यूज
यूट्यूब चैनल की ग्रोथ के लिए सोशल मीडिया पर अपने चैनल का प्रचार करें। साथ ही अन्य YouTubers के साथ कोलैब भी कर सकती हैं। यह चैनल की ग्रोथ का एक शानदार तरीका है।
इसे भी पढ़ें- YouTube पर किस समय वीडियो पोस्ट करने से बढ़ते हैं व्यू?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।