How to delete ChatGPT chat history: टेक्नोलॉजी के बदलते दौर में हम जहां पहले गूगल का इस्तेमाल करते हैं, तो वहीं अब ChatGPT और जेमिनी जैसे टूल का यूज कर रहे हैं। अब हमें जब किसी भी विषय या चीज के बारे में जानकारी चाहिए होती है, तो हम गूगल सर्च बार के जगह इसके एआई टूल जेमिनी का इस्तेमाल करते हैं। बीते दिन जेमिनी पर आए नैनो बनाना अपडेट के बाद हम अपनी तस्वीर पर प्रॉम्प्ट देकर अपनी मनपसंद फोटो बना रहे हैं। अब ऐसे में क्या आपने ध्यान दिया है कि अपनी ओरिजिनल फोटो को डिलीट नहीं कर सकते हैं। वहीं अब बात करते हैं ChatGPT की, इसका इस्तेमाल हम सभी ऑफिस वर्क से लेकर अपनी समस्याओं से जुड़े सवालों के जवाबों के बारे में जानने के लिए करते हैं। लेकिन क्या अगर आपकी पर्सनल डिटेल या फाइल गलती से सेंड हो जाए। अब ऐसे में मन में बहुत सारे प्रश्न आते हैं कि क्या हमारी पर्सनल डिटेल का मिसयूज हो सकता है या फिर हैकर्स इन डिटेल्स को चोरी कर नुकसान पहुंचा सकते हैं जैसे तमाम सवाल।
टेक्नोलॉजी का हमारे जीवन में जितना ज्यादा इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है, उतना ही इसका नुकसान भी है। आज के समय कोई भी आपकी डिटेल्स को आसानी से प्राप्त कर सकता है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ChatGPT पर अगर गलती से पर्सनल डिटेल चली जाए, तो उसे कैसे डिलीट करें।
अगर आपने गलती से चैटजीपीटी पर अपनी पर्सनल डिटेल्स, पासवर्ड या अन्य चीजें भेज दी है, तो परेशान न हो। इसे आप आसानी से डिलीट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 5 सवाल, वरना फंस सकते हैं कानूनी झंझट में
हां, फाइल डिलीट करने के बाद भी 30 दिन तक स्टोर रहती है। इसे आप अगर चाहे तो इस टाइम के भीतर उसे वापस पा सकते हैं। 30 दिन बाद आपकी चैट को सिस्टम से हटा दिया जाता है।
ChatGPT पर भेजी गई यूजर डेटा को OpenAI पर सेफ सर्वर पर इकट्ठा किया जाता है। OpenAI की प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार, ये सर्वर संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित हैं। कंपनी यूजर डेटा की सुरक्षा के लिए विविध सुरक्षा उपाय लागू करती है। इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन यह सुनिश्चित करता है कि डेटा ट्रांसमिशन और स्टोरेज के दौरान सुरक्षित रहे।
इसे भी पढ़ें- Chatgpt से भूलकर भी न पूछें ये सवाल, वरना पड़ सकते हैं मुश्किल में
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।