herzindagi
image

ChatGPT पर गलती से भेज दी है Personal Detail? सिर्फ 1 क्लिक में तुरंत करें डिलीट,यहां देखें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

ChatGPT के जमाने में हम इतने बेफ्रिक हो गए हैं, कि किसी भी प्रकार की चीज की जानकारी चाहिए होती है, तो हम तुरंत इसे उससे जुड़ा प्रॉम्प्ट देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर गलती से इस पर आपकी पर्सनल डिटेल शेयर हो जाए, तो क्या होगा। परेशान होने की जरूरत नहीं, बता दें कि अब आप 1 क्लिक कर आप इसे तुरंत डिलीट कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-19, 17:54 IST

How to delete ChatGPT chat history: टेक्नोलॉजी के बदलते दौर में हम जहां पहले गूगल का इस्तेमाल करते हैं, तो वहीं अब ChatGPT और जेमिनी जैसे टूल का यूज कर रहे हैं। अब हमें जब किसी भी विषय या चीज के बारे में जानकारी चाहिए होती है, तो हम गूगल सर्च बार के जगह इसके एआई टूल जेमिनी का इस्तेमाल करते हैं। बीते दिन जेमिनी पर आए नैनो बनाना अपडेट के बाद हम अपनी तस्वीर पर प्रॉम्प्ट देकर अपनी मनपसंद फोटो बना रहे हैं। अब ऐसे में क्या आपने ध्यान दिया है कि अपनी ओरिजिनल फोटो को डिलीट नहीं कर सकते हैं। वहीं अब बात करते हैं ChatGPT की, इसका इस्तेमाल हम सभी ऑफिस वर्क से लेकर अपनी समस्याओं से जुड़े सवालों के जवाबों के बारे में जानने के लिए करते हैं। लेकिन क्या अगर आपकी पर्सनल डिटेल या फाइल गलती से सेंड हो जाए। अब ऐसे में मन में बहुत सारे प्रश्न आते हैं कि क्या हमारी पर्सनल डिटेल का मिसयूज हो सकता है या फिर हैकर्स इन डिटेल्स को चोरी कर नुकसान पहुंचा सकते हैं जैसे तमाम सवाल।

टेक्नोलॉजी का हमारे जीवन में जितना ज्यादा इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है, उतना ही इसका नुकसान भी है। आज के समय कोई भी आपकी डिटेल्स को आसानी से प्राप्त कर सकता है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि  ChatGPT पर अगर गलती से पर्सनल डिटेल चली जाए, तो उसे कैसे डिलीट करें।

ChatGPT से पर्सनल चैट डिलीट कैसे करें?

delete ChatGPT chat history

अगर आपने गलती से चैटजीपीटी पर अपनी पर्सनल डिटेल्स, पासवर्ड या अन्य चीजें भेज दी है, तो परेशान न हो। इसे आप आसानी से डिलीट कर सकती हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले ChatGPT पर जाकर 3 लाइन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नीचे जहां पर आपको अपना नाम दिख रहा है, वहां क्लिक करें।

how to delete ChatGPT account

  • फिर यहां Setting पर जाकर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • यहां पर दिख रहे Data Control पर क्लिक करें।

ChatGPT privacy settings

  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Data Control के कई ऑप्शन खुलकर आएंगे।
  • यहां नीचे दिख रहे Delete All Chats पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Clear Your Chat History - are you sure लिखकर आएगा।

ChatGPT data control options

  • नीचे दिख रहे Confirm Deletion पर क्लिक करें।
  • अब आपकी हिस्ट्री हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 5 सवाल, वरना फंस सकते हैं कानूनी झंझट में

क्या चैट डिलीट करने के बाद सेव रहती है डिटेल्स?

ChatGPT personal information details

हां, फाइल डिलीट करने के बाद भी 30 दिन तक स्टोर रहती है। इसे आप अगर चाहे तो इस टाइम के भीतर उसे वापस पा सकते हैं। 30 दिन बाद आपकी चैट को सिस्टम से हटा दिया जाता है।

ChatGPT में कहां स्टोर होती हैं हमारी पर्सनल डिटेल्स?

ChatGPT पर भेजी गई यूजर डेटा को OpenAI पर सेफ सर्वर पर इकट्ठा किया जाता है। OpenAI की प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार,  ये सर्वर संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित हैं। कंपनी यूजर डेटा की सुरक्षा के लिए विविध सुरक्षा उपाय लागू करती है। इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन यह सुनिश्चित करता है कि डेटा ट्रांसमिशन और स्टोरेज के दौरान सुरक्षित रहे।

ChatGPT अकाउंट कैसे डिलीट करें?

ChatGPT data deletion

  • ChatGPT अकाउंट को डिलीट करने के लिए सबसे पहले अपनी प्रोफाइल पर जाएं।
  • इसके बाद Setting पर जाकर क्लिक करें।
  • अब यहां पर दिख रहे Data Control पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Delete Account पर क्लिक कर इसे डिलीट करें।

इसे भी पढ़ें- Chatgpt से भूलकर भी न पूछें ये सवाल, वरना पड़ सकते हैं मुश्किल में

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
ChatGPT अकाउंट से अपनी पर्सनल डिटेल क्या डिलीट कर सकते हैं?
हां, ChatGPT अकाउंट से अपनी पर्सनल डिटेल डिलीट कर सकते हैं।
ChatGPT से डिलीट करने के बाद कितने दिन तक डेटा स्टोर रहता है?
ChatGPT से डिलीट करने के बाद 30 दिन तक डेटा स्टोर रहता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।