herzindagi
how to build career as celebrity manager

सेलिब्रिटी मैनेजर बनकर ग्लैमर की दुनिया में रखें कदम, मिलेगी शोहरत, सफलता और पैसा

अगरआपअच्छीखासीकमाईकरनेकेसाथ-साथपॉपुलैरिटीभीहासिलकरनाचाहतेहैंतोऐसेमेंबतौरसेलिब्रिटीमैनेजरअपनाएकसफलकरियरबनासकतेहैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-22, 14:12 IST

आज के समय में लोग ऐसी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, जहां ना केवल उन्हें अच्छा खासा पैसा मिले, बल्कि वे अपना एक अलग नाम भी कमा सकें। ऐसे में बतौर सेलिब्रिटी मैनेजर आप अपना करियर देख रहे हैं। सेलिब्रिटी मैनेजर अमूमन एक अलग तरह की लाइफ जीते हैं। वे एक साथ कई तरह की जिम्मेदारियों को पूरा करते हैं। सेलिब्रिटी की मीडिया और फैन्स के बीच एक अच्छी इमेज बनाना। उनकी मीटिंग्स शेड्यूल करना और उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में एक तालमेल बिठाने में मदद करना।

यह एक ऐसी फील्ड है, जिसमें आपको पेशेंस के साथ-साथ अपने कम्युनिकेशन स्किल्स पर भी ध्यान देना होता है। साथ ही साथ, आपको एक साथ कई चीजों को बेहतरीन तरीके से मैनेज करना आना चाहिए। अक्सर लोग यह सोचकर सेलिब्रिटी मैनेजर बनने का मन बनाते हैं कि उन्हें कई बड़े लोगों के लिए काम करने का मौका मिलेगा। लेकिन इस फील्ड में करियर बनाना इतना भी आसान नहीं है। इसके लिए बहुत सारी नेटवर्किंग के साथ-साथ कड़ी मेहनत की भी जरूरत होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप सेलिब्रिटी मैनेजर के रूप में अपना करियर किस तरह बना सकते हैं-

समझें अपनी जिम्मेदारियां

how to build career as celebrity manager

अगर आप सेलिब्रिटी मैनेजर के रूप में अपना करियर देख रही हैं तो सबसे पहले आपको अपने काम व जिम्मेदारियों को समझना चाहिए। एक सेलिब्रिटी मैनेजर का काम सिर्फ इंटरव्यू और इवेंट शेड्यूल करने तक सीमित नहीं होता है, बल्कि आपको सेलिब्रिटी की पब्लिक इमेज से लेकर मीडिया को हैंडल करना व सेलिब्रिटी की पर्सनल लाइफ को भी मैनेज करना होता है। एक सेलिब्रिटी मैनेजर इस बात का खास ख्याल रखता है कि सेलिब्रिटी की पब्लिम में इमेज खराब ना हो और साथ ही साथ, उसकी वैल्यू बढ़ती जाए। करियर में आगे बढ़ने के लिए टिप्स फॉलो करना जरूरी है।

कम्युनिकेशन स्किल्स पर करें काम

अगर आप बतौर सेलिब्रिटी मैनेजर खुद को स्थापित करना चाहते हैं तो ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आप अपने कम्युनिकेशन स्किल्स पर काम करें। दरअसल, एक सेलिब्रिटी मैनेजर को कई सेलिब्रिटीज से लेकर एजेंटों, मीडिया, इवेंट आर्गेनाइजर व कई अन्य लोगों के साथ जुड़ना होता है। ऐसे में अगर उनके कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे हैं, तभी आप आगे बढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाने के लिए लेनी होगी पैरेंट्स की परमिशन, जानें क्या है नियम

एक्सपीरियंस भी है जरूरी

एक सेलिब्रिटी मैनेजर बनने के लिए किसी प्रोफेशनल कोर्स को करना अनिवार्य नहीं है। लेकिन एक फ्रेशर के रूप में शायद आप खुद के लिए इस फील्ड में जगह ना बना पाएं। ऐसे में आप एक्सपीरियंस हासिल करने के लिए पीआर, इवेंट प्लानिंग, मीडिया या टैलेंट एजेंसी में काम करने का मन बना सकते हैं। पीआर फर्म या इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों में इंटर्नशिप करना यकीनन एक अच्छा कदम साबित हो सकता है। इससे आपको लोगों को हैंडल करने से लेकर मीडिया को मैनेज करने के गुण सीखने का अवसर मिलता है।

इसे भी पढ़ें- कैमरा चलाने और सही एंगल का है नॉलेज, फोटोग्राफी के लिए इन फील्ड्स में बना सकते हैं करियर

मेंटर की लें मदद

how to build career as celebrity manager

अगर आप सेलिब्रिटी मैनेजर के रूप में खुद को स्थापित करने के लिए मेहनत कर रहे हैं तो ऐसे में एक अच्छा मेंटर आपकी काफी मदद कर सकता है। आप किसी ऐसे व्यक्ति को खोजें जो पहले से ही इस फील्ड में अच्छा काम कर रहा हो। आप उनकी गाइडेंस में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। साथ ही, मेंटर की वजह से शुरुआत करते समय आप आम गलतियों से भी आसानी से बच सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।