रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2024 में 9 हजार टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इस भर्ती में 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती टेक्निकल नौकरियों के लिए है, जिसमें उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग तकनीकी योग्यता की आवश्यकता होती है।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने के साथ-साथ मांगी गई योग्यता, आयु सीमा, और अन्य मानदंडों की जांच करनी चाहिए। आवेदन प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को भी ध्यान में रखना चाहिए।
अगर आप रेलवे में टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने का इच्छुक है, तो आपको रेलवे भर्ती बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको क्या करना होगा? आइए विस्तार से जानते हैं।
रेलवे में टेक्नीशियन के 9000पद (RRB Technician Recruitment 2024)
भारतीय रेलवे (RRB) ने 9000 टेक्नीशियन पदों की भर्ती में टेक्निशियन ग्रेड 3 के 7900 पद और टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के 1100 पदों के लिए हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक रेलवे इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च से शुरू करेगा, जो 8 अप्रैल 2024 तक चलेगी।
इसके अलावा टेक्निशियन ग्रेड 3 के लिए पे स्केल 5 के तहत हर महीने 29, 200 रुपये मिलेगा। वहीं टेक्निशियन ग्रेड 1 के लिए पे स्केल 2 के तहत हर महीने 19,900 रुपये की सैलरी मिलेगा।
यह भर्ती दो श्रेणियों में आयोजित की जाएगी
- टेक्नीशियन ग्रेड I (सिग्नल): 1100 पद
- टेक्नीशियन ग्रेड III (सिग्नल): 7900 पद
इसे भी पढ़ें: बैंक में नौकरी करने की चाह रखने वाले तुरंत करें SBI की इस पोस्ट के लिए अप्लाई, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
रेलवे टेक्नीशियन के पदों के लिए योग्यता
- टेक्नीशियन ग्रेड I (सिग्नल): 10वीं और ITI
- टेक्नीशियन ग्रेड III (सिग्नल): 10वीं और विज्ञान विषयों में 50 फीसदी अंक
यानी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, एसएसएलसी या समकक्ष परीक्षा पास की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में रजिस्टर्ड एनसीवीटी या एससीवीटी इंस्टीट्यूट से आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
रेलवे टेक्निशियन के पदों के लिए आयु सीमा
ग्रेड वन सिग्नल टेक्नीशियन पद के लिए एज लिमिट 18 से 36 साल है। ग्रेड III टेक्निशियन पद के लिए एज लिमिट 18 से 33 साल है।
रेलवे टेक्निशियन के पदों के लिए आवेदन शुल्क
- सामान्य या ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 500 रुपये है।
- एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स/महिला/ट्रांसजेंडर को 250 रुपये शुल्क देना होगा।
रेलवे टेक्नीशियन के पदों कैसे करें आवेदन
- उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइटों https://www.rrbcdg.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च 2024 से शुरू होगी और 8 अप्रैल 2024 को समाप्त होगी।

रेलवे टेक्निशियन के पदों पर चयन प्रक्रिया
रेलवे टेक्निशियन के पदों पर चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBT) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल होगा। CBT दो चरणों में आयोजित की जाएगी। CBT 1 में सफल उम्मीदवारों को CBT 2 के लिए बुलाया जाएगा। CBT 2 में सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके अलावा टाइपिंग टेस्ट, स्किल टेस्ट या मेडिकल परीक्षा होगा। सीबीटी परीक्षा का आयोजन अक्टूबर और दिसंबर 2024 में किया जा सकता है।
आवेदन करने से पहले, सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ें। अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें। किसी भी प्रकार की गलत जानकारी देने पर आवेदन रद्द किया जा सकता है। यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है जो रेलवे में टेक्नीशियन के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों