What is The Maximum Student Loan For Law School: हर बच्चा स्कूल के दिनों से ही अपने फ्यूचर के बारे में सोचने और उसकी प्लानिंग करने लगता है। बहुत से लोग वकील बनने का सपना देखते हैं। इसके लिए स्कूल के बाद LLB की पढ़ाई करनी पड़ती है। LLB की फीस काफी ज्यादा होती है। अक्सर लोग एलएलबी की फीस और खर्चों के चलते अपने सपने से मुंह भी मोड़ लेते हैं।
आप चाहें, तो एलएलबी के लिए आपको बैंक से लोन भी मिल सकता है। LLB जैसे प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए बड़े बैंक और वित्तीय संस्थान एजुकेशन लोन देते हैं। इस लोन की मदद से पढ़ाई का बोझ काफी हद से कम हो जाता है। आइए जानें, LLB करने के लिए कितना लोन मिलता है? LLB की पढ़ाई के लिए लिया गया लोन कैसे चुकाना होता है?
यह भी देखें- जानिए, भारत में बैरिस्टर बनने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता और कहां कर सकते हैं अप्लाई
LLB के लिए कितना लोन मिल सकता है?
यदि कोई स्टूडेंट भारत में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या लॉ कॉलेज से अपनी एलएलबी की पढ़ाई पूरी करता है, तो उसे अधिकतम 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। इस लोन के जरिए आप अपनी फीस, रहने का खर्च, किताबें और दूसरी पढ़ाई जैसे अन्य कई खर्चों को पूरा कर सकते हैं।
LLB एजुकेशन लोन में कौन-से खर्च शामिल होते हैं?
कई मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि एजुकेशन लोन ना केवल फीस कवर करता है, बल्कि इसमें हॉस्टल खर्च, किताबें, लैपटॉप, यूनिफॉर्म, लाइब्रेरी और लैब फीस को भी शामिल किया जाता है। अगर आपको पढ़ाई के सिलसिले में विदेश जाना है, तो उसका भी खर्च इसमें शामिल होता है।
एजुकेशन लोन कैसे चुकाना होता है?
एजुकेशन लोन चुकाने के नियम बहुत ही आसान हैं। एजुकेशन लोन लेने वाले छात्रों को पढ़ाई के दौरान कोई भी किश्त (EMI) नहीं चुकानी होती। स्टूडेंट की पढ़ाई पूरी होने के 6 से 12 महीने बाद लोन की किश्तें भरने की प्रक्रिया शुरू होती है। इसी को ‘मोरेटोरियम पीरियड’ कहा जाता है। इसके बाद, आप आराम से 5 साल से लेकर 15 सालों तक अपना एजुकेशन लोन चुका सकते हैं।
एजुकेशन लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
- कॉलेज का एडमिशन लेटर
- फीस स्ट्रक्चर
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- माता-पिता का इनकम प्रूफ
- बैंक स्टेटमेंट
एजुकेशन लोन पर कितना ब्याज लगता है?
ऐसे तो लोन लेने के लिए गारंटी की जरूरत होती है, लेकिन 4 लाख तक का एजुकेशन लोन लेने पर किसी गारंटी की जरूरत नहीं पड़ती। अगर आप 7.5 लाख रुपये से ऊपर का लोन लेते हैं, तो आपको गारंटर या सिक्योरिटी देनी पड़ सकती है। इसके अलावा, एजुकेशन लोन पर ब्याज की दरें बैंक पर ही निर्भर करती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों